पानी की समस्या को लेकर सैनिक कॉलोनी व एसजीएम नगर के सैंकड़ों लोगों ने किया एफएमडीए का घेराव एवं ज्ञापन दिया

0
72

एफएमडीए अधिकारियों 24 घंटे में पानी व्यवस्था करे दुरुस्त : विजय प्रताप सिंह
फरीदाबाद, 18 जून । सैनिक कॉलोनी, एसजीएम नगर एवं शिवदुर्गा विहार दयालबाग के सैंकड़ों लोगों ने मंगलवार को कांग्रेस नेता विजय प्रताप के नेतृत्व में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण के सैक्टर-12 स्थित कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में एफएमडीए अधिकारी हाय-हाय, पानी दो-पानी दो, के नारे लिखे हुए तख्ती लेकर कार्यालय का घेराव किया। लोगों में इतना आक्रोश था कि एफएमडीए अधिकारियों द्वारा कोई उचित आश्वासन न दिए जाने और किसी उच्च अधिकारी के मौजूद न होने के चलते लोग कार्यालय के अंदर ही डेरा डालकर बैठ गए। कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने कहा कि बड़े शर्म अफ़सोस की बात है कि एफएमडीए जैसी एजेंसी रैनीवेल योजना जो की कांग्रेस के समय में लगभग 450 करोड़ रुपये लगाकर पूरी की गई थी लेकिन उसके बावज़ूद ये लोग शहर में पानी सप्लाई की व्यवस्था को नहीं सँभाल पा रहे है और जनता की समस्याएं सुनने को ना ही कृष्णपाल गुर्जर और ना ही सीमा तिरखा तैयार है उन्होंने कहा कि सैनिक कॉलोनी, एसजीएम नगर एवं दयालबाग में रोज़ाना लगभग 90 लाख लीटर पानी की जरूरत है, लेकिन एफएमडीए द्वारा केवल 20 लाख क्यूसिक पानी दिया जा रहा है। ऐसे में बिना पानी के लोगों का जीना मुहाल है। अंतिम छोर वाले मकानों तक पानी पहुंच ही नहीं पाता है, कई बार तो बीच वाले मकानों तक भी पानी नहीं पहुंचता है। सबसे बड़ी बात यह है कि लोग लगभग दो महीनों से पानी की किल्लत का रोना रो रहे हैं, लेकिन एफएमडीए के अधिकारी उनकी समस्या का निराकरण नहीं कर पा रहे हैं। विजय प्रताप ने एफएमडीए अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी आप लोगों को नहीं दे पा रहे, ऐसे में इस एजेंसी का क्या फायदा। विजय प्रताप सिंह ने कहा कि पानी भी पिक एण्ड चूज के हिसाब से दिया जा रहा है। इन कॉलोनियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि लोगों के घरों में 4-4 दिन से पानी नहीं आ रहा। ऐसे में मजबूरनवश लोग पानी के टैंकर मंगाकर पानी पीने को मजबूर हैं। विजय प्रताप ने कहा सैनिक कॉलोनी, एसजीएम नगर एवं शिव दुर्गा विहार में कम से कम 4 लाख लोग रहते हैं, लेकिन लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इतनी भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान हैं, लेकिन सत्ताधारी लोग संवेदनहीन की तरह तमाशा देख रहे हैं।इसके बाद उन्होंने नगर निगम कमिश्नर से भी मुलाक़ात कर उन्हें इस परेशानी से अवगत कराया, निगम कमिश्नर ने बहुत जल्द ही समस्या के निवारण का आश्वासन दिया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये, साथ ही विजय प्रताप ने ये भी बताया कि शिवदुर्गा विहार में 50 से ज़्यादा सरकारी ट्यूबवेलों पर पानी माफिया ने ताले लगाकर क़ब्ज़ा कर रखा है और लगभग हर घर से 500 रुपये हर महीने जबरन वसूली ये माफिया कर रहा है जिस पर भी कार्यवाही का निर्देश होना चाहिए नहीं तो वो ख़ुद रविवार को जाकर इन सभी ट्यूबवेलों को माफिया मुक्त करेंगे
इस मौके पर निवर्तमान पार्षद राकेश भड़ाना एडवोकेट ने कहा कि सैनिक कॉलोनी के लोग लगातार एफएमडीए कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। कोई भाजपा नेता व मंत्री जवाबदेही लेने को तैयार नहीं है। शहर की सेवा के लिए चुने गये ये लोग पानी तक के लिए लोगो को तरसा रहे है इस मौके पर विजय प्रताप सिंह के साथ निवर्तमान पार्षद राकेश भड़ाना, निर्वतमान पार्षद जितेन्द्र भड़ाना, पार्षद विकास भारद्वाज, राजू, विरेन्द्र मावी, अमित, मुकेश पाण्डे सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here