पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज गुरुग्राम, नूंह और पलवल तथा फरीदाबाद की सैंकड़ों वर्कर हेल्पर बड़खल मोड़ पर एकत्रित हुई। यहां पर विशाल सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान मालवती ने की जबकि संचालन जिला सचिव देवेंद्री शर्मा ने किया। इस अवसर पर सभा को सीटू के जिला सचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल, रिटायर कर्मचारी संघ के जिला प्रधान एवं आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर यूनियन के जिला कोषाध्यक्ष नवल सिंह, सीटू जिला कमेटी सदस्य विजय झा ने संबोधित किया। इसके बाद सैकड़ो वर्करों ने केंद्रीय मंत्री के आवास की तरफ कूच किया। चार जिलों से आये गुस्साये कर्मचारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। वर्कर आंगनबाड़ी कर्मियों के लिए न्यूनतम वेतन 26000 रुपया लागू करो, आंगनवाड़ी वर्करों को तीसरे और हेल्परों को चौथे दर्जे का कर्मचारी घोषित करो, क्रैच वर्करों को पक्का करो, के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने बताया कि देश और प्रदेश की आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर भारी समस्याओं का सामना कर रही है।आज सरकार की ओर से एकीकृत बाल विकास योजना आईसीडीएस को मजबूत किए जाने की जरूरत है। लेकिन सरकार इस विभाग को सुदृढ़ करने के बजाय इसका निजीकरण कर रही है। इसके आकार को घटाया जा रहा है। प्रदर्शन के बीच में केंद्रीय मंत्री के कार्यालय में मौजूद सतवीर सिंह गुर्जर को प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम दोनों यूनियनों के ज्ञापन भी सौंपे गए। आज के प्रदर्शन को गुड़गांव की जिला प्रधान सरस्वती जिला सचिव रानी, पलवल सीटू की जिला प्रधान रामरति चौहान, नूंह की क्रैच वर्कर यूनियन की प्रधान मकीना, बाला शर्मा,
फरीदाबाद की आंगनबाड़ी यूनियन की उप प्रधान कमलेश ने भी संबोधित किया। सभी ने केंद्र और राज्य सरकार पर आंगनबाड़ी वर्करों एवं हेल्परों की जायज मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि यूनियन की मुख्य मांगों में सभी वर्करों को पक्का करो, न्यूनतम वेतन ₹26000लागु करो, सेवानिवृत्ति के बाद कम से कम 12000 रुपए पेंशन लागू करना, वर्कर्स और हेल्पर को ग्रेच्युटी सहित सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करना, वर्कर से सुपरवाइजर और हेल्पर से वर्कर्स की पदोन्नति वरिष्ठ वरिष्ठता के आधार पर करना, इसका प्रतिशत 25 से बढ़कर 50% करना।
आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर के दुर्घटना में निधन होने पर 5 लाख का मुआवजा और घायल होने पर निशुल्क इलाज करना, प्ले वे स्कूल एवं क्रैच केंद्रों में कार्यरत आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर को ग्रेड पे देना, पोषण ट्रैक्टर फेस- कैप्चर एप आदि डिजिटल माध्यमों से लाभार्थियों के लाभों में कटौती बंद करना आंगनवाड़ी वर्कर्स का ऑनलाइन कार्य के नाम पर उत्पीड़न को समाप्त करना, श्रमिक विरोधी चारों लेबर कोड्स को रद्द करना आदि हैं। इस मौके पर सीटू के कमेटी सदस्य वीरेंद्रपाल, सविता, सहित अनीता, यासमीन, राधा शर्मा अनीता मलिक, आशा वर्कर की पूजा गुप्ता, सरस्वती आदि भी उपस्थित रहे।



