40 दिन पहले हुई ऑटो चालक जितेंद्र की हत्या के मामले में आरोपी दोस्त को आईएमटी पुलिस चौकी ने किया गिरफ्तार

0
0

फरीदाबाद- डीसीपी बल्लभगढ़ अनिल कुमार द्वारा जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी आईएमटी की टीम ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सोनू (31) है जो उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर एरिया का रहने वाला है और फरीदाबाद में नीमका गांव में किराए के मकान में रहता था। 26 जून 2024 को सदर बल्लभगढ़ थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें सोनू ने शराब पीकर अपने 23 वर्षीय दोस्त जितेंद्र की हत्या कर दी थी। सोनू तथा जितेंद्र दोनों ऑटो चलाने का काम करते थे। 25/26 जून की रात दोनों ने जितेंद्र के कमरे पर शराब पी जहां पर उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और सोनू ने कमरे में रखी कांच की बोतल तोड़कर जितेंद्र के पेट व छाती में मारी जिससे जितेंद्र बुरी तरह घायल हो गया और चोट लगने से जितेंद्र की मृत्यु हो गई। सोनू वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था। मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश के लिए क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस द्वारा उसके ठिकानों पर लगातार रेड की गई लेकिन आरोपी बचता रहा। पुलिस द्वारा लगातार रेड की जा रही थी जिसके दबाव में आकर आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया और पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here