बल्लभगढ़ में सरकारी जमीन कब्जाने वाले और बहन बेटियों की तरफ नजर उठाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का काम किया है

0
1

यह शब्द बल्लभगढ़ से भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ की तिरखा कॉलोनी में आयोजित एक नुक्कड़ कार्यक्रम के दौरान कहे।मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ में पूर्व की सरकारों में सरकारी जमीनों पर कब्जे हुआ करते थे लोग सरकार की जमीनों पर मिलकर के सौदा करते थे और उन पर धीरे-धीरे कब्जे हो जाते थे , जिसका जीता जागता उदाहरण बल्लभगढ़ का सिटी पार्क रहा है जिसे यहां के भूमाफियाओं ने बेच डाला था और कब्जा भी ले लिया था लेकिन जब यह बात प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक मैने पहुंचाई उन्होंने रात में ही अधिकारियों को सख्त आदेश दिए थे और अगले ही दिन कब्जाधारियों को पार्क से खदेड़ने का काम किया।श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा विकास की बात कही है उन्होंने कहा कि जिस कार्य का शिलान्यास किया उसका उद्घाटन भी करने का काम किया।मूलचंद शर्मा ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि बल्लभगढ़ में 2005 से लेकर 2014 तक किसी भी क्षेत्र में विकास नहीं किया गया पूर्व के विधायकों के हाथ किसने बांध रखे थे?उन्होंने कहा कि 2014 के बाद जब हरियाणा में भाजपा की सरकार आई तो उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बल्लभगढ़ विधानसभा में नए स्कूलों के भवन और महिला कॉलेज की मांग रखी थी जिसे उन्होंने मंजूर किया और आज बल्लभगढ़ में बेटा बेटियों के लिए प्राइवेट सेक्टर से भी अच्छे सुंदर स्कूल के भवन है यही नहीं बल्लभगढ़ का सुषमा स्वराज राजकीय महाविद्यालय भी बनकर तैयार है और बेटियां शिक्षा ले रही हैं। आजादी के बाद बल्लभगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किए गए पूर्व के नेताओं ने सिर्फ प्रदेश की जनता को लूट कर अपनी जेब भरने का काम किया था।उन्होंने कहा कि यह वही बल्लभगढ़ है जिस बल्लभगढ़ क्षेत्र से पूर्व के विधायक ने सिर्फ जनता को पागल बनाने का काम किया था,लेकिन भाजपा ने विकास कराकर लोगों को बेहतरीन सुविधाएं देने का काम किया जिसका जीता जागता उदाहरण बल्लभगढ़ में दो दर्जन से ज्यादा बड़े-बड़े भवन है जो 2014 से लेकर 2024 तक बनवाए गए हैं।मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज बल्लभगढ़ विकास में आगे बढ़ रहा है विकसित बल्लभगढ़ है और शिक्षित बल्लभगढ़ है।त्रिखा कालोनी निवासियों ओपी शास्त्री, लक्ष्मीनारायन और राजेश गौड़ ने भाजपा प्रत्याशी श्री शर्मा को अपना समर्थन देते हुए कहा कि आज बल्लभगढ़ में हम अपने मकान के मालिक बने हैं तो वह सिर्फ पंडित मूलचंद शर्मा की देन है क्योंकि इस कॉलोनी को सरकार से पास करने का श्रेय भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा को है।मुजेसर गांव के कोली समाज और मुजेसर गांव की सरादरी ने भाजपा प्रत्याशी मूलचंद शर्मा को अपना समर्थन दिया। इस मौके पर गांव के मुख्य लोगो में सुभाष लांबा,वीरेंद्र जाखड़,दिनेश मुदगिल,जगत भूरा,देवेंद्र गोदारा,धनसिंह लांबा,ललित कौशिक,संजय मैरोडिया मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here