चेतन हत्या कांड में अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने तीन आरोपियो को किया काबू, पूछताछ जारी..

0
10

फरीदाबाद- बता दे कि 20 जनवरी दिनेश वासी गांव कैलावन जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल उंचा गांव बल्लबगढ़ ने थाना आदर्श नगर में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि 19 जनवरी को समय 10.40 PM के उसके लडके चेतन (25) की शिवम (19) पुत्र विनोद, सागर पुत्र लालचंद व अनिकेत ने लडाई-झगडा कर चाकू से चोट मारकर हत्या कर दी, जो ये सभी उसके लडके से पहले से एक झगडे के कारण रंजिश रखते थे। जिस शिकायत पर थाना आदर्श नगर में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा आरोपियो की धर-पकड़ के अपराध शाखाओं को निर्देशित किया गया, जिसपर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने आरोपी अनिकेत(21), शिवम(19) और सागर(23) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि आरोपी अनिकेत उर्फ विवेक वासी उंचा गांव , शिवम तेज नगला जिला इटावा उत्तर प्रदेश हाल उंचा गांव व आरोपी सागर उंचा गांव के रहने वाला है। तीनों बेरोजगार है पूछताछ पर सामने आया कि 19 जनवरी को रात समय करीब 10.30 PM पर उंचा गांव में विनय के घर प्रवीन उर्फ बब्लू, अनिकेत, शिवम, सागर, विनय व मृतक चेतन हुक्का व शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर प्रवीन उर्फ बब्लू व चेतन में कहासुनी हो गई। जिसपर प्रवीन उर्फ बब्लू, शिवम, सागर व अनिकेत ने चेतन के साथ झगडा किया तथा मारपीट की और इसी दौरान अनिकेत ने चाकू निकाल कर चेतन के पेट में चाकू से वार किया। जो मौके पर ही चेतन गिर गया और शिवम, सागर, बब्लू व अनिकेत मौक से फरार हो गए। पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ है कि करीब 5/6 महिने पहले चेतन व अनिकेत के बीच कहासुनी हुई थी। जिसकी अनिकेत रंजिश रखता था। आरोपियो को मामले में पूछतछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here