Front News Today: शासन के निर्देश पर एक तरफ पुलिस लगातार गौ तस्करों पर शिकंजा कस रही है वहीं इस काले धंधे में लिप्त तस्कर भी तरह-तरह के तरीके अपनाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसे ही दो मामलों में पुलिस ने आज कार्रवाई की है। एक ट्रक पर 27 गो वंशीय पशुओं को लादकर अयोध्या की तरफ से आजमगढ़ होते हुए बलिया के रास्ते बिहार ले जाने के प्रयास में पुलिस ने आज नाकेबंदी कर कंधरापुर थाना क्षेत्र में धरपकड़ की। पुलिस की कार्रवाई में एक को पकड़ लिया गया जबकि दो अन्य फरार हो गए। ट्रक को चारों तरफ से बंद किया गया था और उसमें 20 गाय 6 बच्चियां व एक बछड़ा रखे हुए थे। आरोपी रामाशीष यादव, निवासी बलिया को गिरफ्तार किया गया जबकि चालक व व्यापारी गाजीपुर निवासी फरार होने में कामयाब रहे। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चाकू, चापड़ भी बरामद किए गये।
इसके अलावा एक अन्य कार्रवाई में पिकअप वाहन पर एक गाय और बछड़ा को तस्करी कर ले जाने के दौरान बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बनकट जैगहा मार्ग पर शेखुपुर पुलिया के पास से मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश की, मुठभेड़ के दौरान पुलिस बाल बाल बची। दो अन्य आरोपी भागने में सफल भी रहे। पकड़े गए आरोपी जहानागंज थाना क्षेत्र के अजय सरोज व सागर सरोज को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य नदीम व उसका साथी फरार हो गये। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद किये गये हैं।
सुधीर कुमार सिंह ( पुलिस अधीक्षक ) आजमगढ़