फरीदाबाद- बता दे कि सत्यनारायण वासी संजय कालोनी, सेक्टर -23 की शिकायत पर उसके बेटे आयुश (18) की हत्या करने के मामले में 07 जनवरी को थाना मुजेसर में अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले में कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा DLF की टीम ने आशीष (24), अतुल (19) और परशुराम (21) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आशीष गांव रामदाशपुर जिला जोनपुर उत्तर प्रदेश, अतुल वासी गांव कुछमुचपुरा जिला जोनपुर उत्तर प्रदेश, परशुराम जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तथा वर्तमान में सुरुरपुर एरिया में रह रहे है। तीनों आरोपियों को अपराध शाखा टीम ने दशहरा ग्राउंड बल्लबगढ़ से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने बताया कि वे सरुरपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक कम्पनी में नौकरी करते है वही पर वहीं उनके साथी पंकज व जीलाजीत भी नौकरी करते थे। संजय कॉलोनी वासी वरुण भी इसी कम्पनी में नौकरी करता है। 6 जनवरी को दिन के समय कम्पनी में उनकी वरुण के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसपर उन्होने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वरुण को सबक सिखाने का प्लान बनाया और कम्पनी की छुट्टी के बाद अपने साथियों के साथ रास्ते में खडे हो गए। आरोपियों ने उनके साथ झगडा किया और झगडे में आयुश को चोट लग गई, जिससे आयुश घायल हो गया था। जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। तीनों आरोपियो को मामले में पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।