फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जारी है, इसी क्रम में अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए घर से आभूषण व नगदी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बल्लभगढ वासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 20 नवम्बर को उसका परिवार बाहर गया था, वापिस आने पर पाया की कोई नामपता नामालूम उनके घर से नगदी व आभूषण चोरी करके ले गया। जिस शिकायत पर थाना आदर्श नगर में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होने आगे बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुलदीप वासी आदर्श नगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कुलदीप ने जब देखा की घर पर कोई नहीं है और ताला लगा है तो इसने लोहे की राड से ताला तोडा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पर पहले भी लडाई झगडा व चोरी का मामला दर्ज है। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया।
आरोपी से चोरीशुदा आभूषण बरामद किये गये है।



