पुलिस व गोकशों के बीच मुठभेड़ में 3 गोकशों को लगी गोली, 2 आरक्षी भी घायल, तमंचा, चापड़ व अन्य बरामद, एक फरार।

0
18

Front News Today: आजमगढ़ के थाना दीदारगंज में गो वंशी पशुओं के वध के दौरान दबिश में पुलिस की गोकशों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में तीन गोकशों को गोली लगी वहीं 2 आरक्षी भी जख्मी हुए। जबकि एक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी पुलिस की टीम में लगाकर कॉम्बिंग की जा रही है।

बीती रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना दीदारगंज क्षेत्र के ग्राम दुबावा में कुछ व्यक्तियों द्वारा गोकशी की जा रही है। सूचना पर जब पुलिस पहुँची तो पुलिस को आता देखकर गौकशों द्वारा पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें तीन गोकशो में दो के पैर में तथा एक को हाथ में गोली लगी है। मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी भी घायल हुए है। घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जिनकी हालत सामान्य बतायी जा रही है। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए थानों की पुलिस द्वारा सीओ फूलपुर के नेतृत्व में कॉम्बिंग चलाया जा रहा। अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण में मो. मुसाहिद, तमसे आलम व मो. दानिश वहीं जिसमें एक फरार अभियुक्त फरार अभियुक्त मो. मेराज बताया गया। बदमाशों के पास से गौमांस, अवैध तमंचा, चौपड़ चाकू जिंदा कारतूस वह मोटरसाइकिल बरामद की गई।

सिद्धार्थ ( अपर पुलिस अधीक्षक – ग्रामीण, आजमगढ़ )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here