
(Front News Today) भारत और चीन के लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बैठक करीब15 घंटे तक चली… ये बैठक कल सुबह 11 बजे शुरू हुई थी जो रात 2 बजे जाकर खत्म हुई है… ये बैठक लद्दाख के चुशूल में हुई… ये चौथे दौर की बैठक थी… जिसमें LAC पर तनाव को और कम करने पर हुई चर्चा… बैठक में पैंगोंग त्सो और देपसांग को लेकर हुई भी बातचीत हुई… आपको बता दें कि इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच पहली बैठक 6 जून… दूसरी बैठक 22 जून को चीन के मोलदो में… और तीसरी बैठक 30 जून को चुशुल में हुई थी।