भिवानी, 09 सितम्बर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के टीकाकरण को लेकर यूविन पोर्टल शुरू किया जा चुका है। इस पोर्टल पर सभी गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के टीकाकरण का डाटा अपलोड किया जाएगा, जिससे सभी अपने टीकाकरण का रिकॉर्ड कभी भी ऐप के माध्यम से देख सकेगा कि उसका टीकाकरण पूर्ण हो गया है या कब लगाना है।
ये जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि इस ऐप द्वारा विभाग को प्रत्येक के टीकाकरण की जानकारी मिलने में सुविधा होगी तथा सभी गर्भवती महिलाओं व बच्चों का भी पूर्ण रिकॉर्ड इस पर रहेगा। वहीं टीकाकरण करने वाली एएनएम व आशा वर्कर को भी आसानी होगी कि गर्भवती महिला व बच्चे का टीकाकरण पूर्ण हो गया है या उसको कब लगाना है।
सिविल सर्जन ने बताया कि टीका कब और कौन से सरकारी केंद्र पर लगेगा, इसकी जानकारी अभिभावकों को अब घर बैठे ही मिलेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग यू विन पोर्टल लॉन्च कर चुका है। पोर्टल द्वारा अभिभावक अपनी सुविधा अनुसार किसी भी स्वास्थ्य संस्था पर एडवांस पंजीकरण भी कर सकेंगे। अभिभावकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हर माह की टीकाकरण की तिथि अनुसार दिन व समय सुनिश्चित करने की भी सुविधा मिलेगी। वहीं अभिभावक गर्भवती महिला व बच्चे के सभी टीकाकरण पूर्ण होने के बाद ई-प्रमाण पत्र भी पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण प्रोग्राम के तहत बच्चों को सरकारी टीकाकरण सुविधा की ऑनलाइन जानकारी मिलेगी। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर चिन्हित नौ टीकाकरण और तीन अन्य टीके शामिल हैं। अभिभावक पोर्टल पर हर माह की टीकाकरण की तिथि अनुसार टीकाकरण की एडवांस बुकिंग घर बैठे समय और दिन निश्चित कर सकेगें। इसके बाद प्रत्येक अपनी सुविधा अनुसार बच्चों का टीकाकरण करा सकेंगे। सिविल अस्पताल, शहरी और ग्रामीण सभी स्वास्थ्य केंद्र पर इस सुविधा की ऑनलाइन जानकारी मिलेगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आशीष सांगवान ने बताया कि गर्भवती महिला व बच्चे के सभी टीकाकरण पूर्ण होने के बाद ई-प्रमाण पत्र भी पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे। टीकाकरण की सुविधा के लिए टीका स्टोरेज के लिए बने कोल्ड चेन हब से सीधे यू-विन पोर्टल को जोड़ा जाएगा। इससे टीकाकरण के लिए पर्याप्त स्टॉक की सही जानकारी भी समय रहते मिलेगी। यू विन पोर्टल की कार्यशैली समझने के लिए जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं के चिकित्सा प्रभारी का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर किया जा चुका है। पोर्टल की मदद से लोग कोरोना रोधी वैक्सीन की तरह ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर टीके की उपलब्धता, टीकाकरण की तारीख, टीकाकरण का समय जैसी सभी जानकारी ऑनलाइन हासिल कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इससे बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण करने में मदद मिलेगी। इस पोर्टल के माध्यम से सभी एएनएम तथा आशा वर्कर गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण लगने हेतु जानकारी प्राप्त कर सकते है जो कि पहले एएनएम तथा आशा वर्कर को टीकाकरण हेतु डयू लिस्ट बनानी पड़ती थी। वही पोर्टल द्वारा लगने वाले टीकाकरण की जानकारी अभिभावक द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर पर पहले ही सूचना पहुंच जाएगी ताकि गर्भवती महिला व बच्चे को लगने वाला टीका समय पर लगवा सके तथा बच्चे के पूर्ण टीकाकरण उपरान्त स्वयं अभिभावक इस पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं।