डीएफएससी के पत्र का जवाब न देने वाले इंस्पेक्टर रविंद्र को किया सस्पेंड : राजेश नागर

Date:

डीएफएससी के पत्र का जवाब न देने वाले इंस्पेक्टर रविंद्र को किया सस्पेंड : राजेश नागर
-बैठक में मंत्री राजेश नागर ने सुनवाई करते हुए 17 मामलों में से 11 शिकायतों का मौके पर ही किया समाधान
-पब्लिक हेल्थ विभाग को गांव भूखड़ी में 15 दिनों तक पाइप लाइन बिछाने के कार्य को शुरू करने के  दिए निर्देश
-नगर पालिका सचिव शाहाबाद को पुलिस की सहायता से 10 दिन में एडवोकेट अमरजीत सिंह विर्क को दिलवाए कब्जा
-खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर ने जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की करी अध्यक्षता
-झगड़े में गांव ठसका अली निवासी सपना देवी को खराब हुए सामान की भरपाई के लिए दिए जाएंगे 30 हजार रुपए
कुरुक्षेत्र, 29 जनवरी। हरियाणा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर ने कहा कि डीएफएससी के पत्र का इंस्पेक्टर जवाब ना दें और उसे बार-बार पत्र लिखना पड़े, यह तो गलत बात है। ऐसा करने वाले इंस्पेक्टर रविंद्र को सस्पेंड किया जाए। मंत्री राजेश नागर ने डीएफएससी को निर्देश दिए कि वो इंस्पेक्टर रविंद्र, इंस्पेक्टर नवीन व अशोक के मामले में विभाग की कानूनी राय लेकर तीनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत देकर केस दर्ज करवाया जाए। महावीर कॉलोनी लाडवा निवासी सोनू नारंग ने शिकायत में इंस्पेक्टर रविंद्र कई आरोप लगाए गए। इसके साथ ही बताया कि इंस्पेक्टर नवीन व अशोक के खिलाफ केस दर्ज विभाग द्वारा केस दर्ज की शिकायत नहीं दी गई है।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर वीरवार को नए लघु सचिवालय बिल्डिंग के सभागार में आयोजित जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा और भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र सिंह गोल्डी भी मौजूद रहे। मंत्री राजेश नागर ने बैठक में 17 मामलों की सुनवाई करते हुए 11 शिकायतों का मौके पर ही समाधान करवा दिया। बचे हुए 6 मामलों को संबंधित अधिकारियों को जांच करने के आदेश देते हुए आगामी बैठक तक लंबित रखा गया।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर ने पुलिस को उर्मिला सोढी की शिकायत पर आदेश देते हुए कहा कि दोनों पक्षों को बुलाकर सुनवाई की जाए। उर्मिला सोढी की उसके पौत्र व पौत्री से बातचीत करवाई जाए। इसके साथ ही दोनों पक्षों में समझौता करवाया जाए। इसी तरह गांव ठसका अली निवासी सपना देवी की शिकायत पर पुलिस को दोनों पक्षों की सुनवाई करते हुए समझौता करवाया गया। सपना देवी के सामान का जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए उपायुक्त की तरफ से 30 हजार रुपए सपना देवी को दिए जाएंगे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, जिला परिषद सीईओ शंभू राठी, एसडीएम लाडवा अनुभव मेहता, एसडीएम शाहाबाद डा. चिनार, डीएमसी अमन कुमार, नगराधीश आशीष कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
नगर पालिका सचिव शाहाबाद को पुलिस की सहायता से 10 दिन में एडवोकेट अमरजीत सिंह विर्क को दिलवाए कब्जा
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर ने गांव भूखड़ी निवासी सतपाल सिंह की शिकायत पर पब्लिक हेल्थ विभाग को 15 दिनों में पाइप लाइन बिछाने के कार्य को शुरू करने के  निर्देश दिए। इसी तरह एडवोकेट अमरजीत सिंह विर्क की शिकायत पर नगर पालिका सचिव शाहाबाद को पुलिस की सहायता से 10 दिन में कब्जा दिलवाने के लिए कहा। मंत्री राजेश नागर ने दर्रा कलां निवासी मंजू लता की शिकायत पर दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद समाधान करने के लिए निर्देश दिए। छोटा बाजार निवासी भीम सेन चावला की शिकायत पर गठित कमेटी को मरम्मत का निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया।
सबूत के आधार पर पुलिस अन्य धाराओं को करें शामिल
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर ने गांव खेड़ा शाहबाद निवासी सचिन कुमार की शिकायत पर जिलाध्यक्ष तिजेंद्र सिंह गोल्डी को 5 सदस्यों को साथ लेकर पुलिया, खेत व गांव का निरीक्षण कर अगली बैठक में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। इसी तरह विष्णु कॉलोनी निवासी सोम प्रकाश की शिकायत पर पुलिस को निर्देश दिए कि पुलिस द्वारा ईओ की शिकायत पर दर्ज किए गए केस में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके। इसके साथ ही शिकायतकर्ता की तरफ से जो सबूत पेश किए जाएंगे, उनके  आधार पर अन्य धाराओं को केस में शामिल किया जाए।
इन शिकायतों पर की गई सुनवाई
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री राजेश नागर ने लाडवा के वार्ड नंबर 14 निवासी कैलाशो देवी, सेक्टर-29 कुरुक्षेत्र निवासी हिमांशु, गांव नलवी निवासी देवी दयाल, गांव बलाही निवासी गुरविंद्र सिंह, गांव मेघा माजरा निवासी राम कुमार, पिहोवा निवासी सचिन गोयल, आकाश नगर कॉलोनी निवासी नवीन कुमार की शिकायतों को सुनते हुए समाधान किया गया। इसी तरह गांव झिवंरहेडी की ग्रुप महिलाओं की शिकायत पर लोन की अदायगी बैंक में जमा ना करवाने वाली गुरप्रीत कौर को जांच में शामिल करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related