समयबद्ध व निष्पक्ष रूप में हो SC/ST एक्ट, NDPS और पॉक्सो मामलों की जांच : एडीसी सतबीर मान

Date:

नशा मुक्ति केंद्रों से उपचार प्राप्त व्यक्तियों की भी करें नियमित जांच

– एससी/एसटी एक्ट एवं एनकोर्ड मामलों की समीक्षा बैठक संपन्न

फरीदाबाद, 25 नवंबर।

अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान की अध्यक्षता में चिन्हित अपराध, अवैध खनन, एससी/एसटी एक्ट और एनकोर्ड (NCORD) मामलों की समीक्षा बैठक आज सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए एडीसी ने कहा कि नशा तस्करी और गंभीर अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए तथा कोई भी मामला बिना ठोस कारण के लंबित न रखा जाए।

एडीसी सतबीर मान ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस द्वारा की जाने वाली चेकिंग की प्रत्येक रिपोर्ट को अनिवार्य रूप से संलग्न कर प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि अवैध नशे के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि समाज में अपराध पर रोक लगाई जा सके।

श्री मान ने यह भी स्पष्ट किया कि चिन्हित अपराधों की जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, पॉक्सो अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट (वाणिज्यिक मात्रा), हत्या, दुष्कर्म, भ्रूण हत्या (एमटीपी अधिनियम) तथा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम जैसे गंभीर मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि इन मामलों की विवेचना निष्पक्ष एवं गहन होनी चाहिए तथा उपलब्ध सभी पुख्ता सबूतों को एकत्रित कर समयबद्ध तरीके से न्यायालय में प्रस्तुत किया जाए।

एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी स्तर पर ढिलाई पाई गई तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने और अपराधियों को न्यायालय से कड़ी सजा दिलवाने के लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं को नशे की चपेट में आने से रोकने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं।

एडीसी ने जिला में चल रहे अवैध नशा मुक्ति केंद्रों की पहचान कर उनके विरुद्ध त्वरित छापेमारी और कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। एडीसी ने यह भी कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों से उपचार प्राप्त कर चुके व्यक्तियों की समय-समय पर चिकित्सकीय एवं सामाजिक स्थिति की समीक्षा की जाए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे पुनः नशे की गिरफ्त में न आएं।

इस अवसर पर एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अंशुल सिंगला, डॉ मान सिंह, जिला न्यायवादी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वकीलों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही – एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी...

मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी...