(Front News Today) “”ये 86 साल के बुजुर्ग श्री ब्रजेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और उनकी बीमार पत्नी पटना के लोहियानगर, कंकड़बाग के मकान नंबर एम आई जी/168 में रहते थे। सन् 2019 में इन्होंने अपना यह मकान बेचा और एक करोड़ दस लाख का डिमांड ड्राफ्ट उनके बेटे, श्री संजय कुमार श्रीवास्तव, जो 1987 बैच में भारतीय वन विभाग में ऑफिसर है जिसका कैडर मणिपुर और त्रिपुरा है, ने पटना में रजिस्ट्री ऑफिस से ही अपने पास रख लिया और अपने पिता से बोला कि आपको दिल्ली में ही मकान खरीदवा देंगे। एक बूढ़े बाप ने अपने बेटे पर विश्वास किया। संजय कुमार श्रीवास्तव ने आईसीआईसीआई बैंक में अपने माता पिता के नाम से दिल्ली के वसंतलोक में उनका सेविंग्स अकाउंट खुलवा दिया और अपना नाम भी ज्वाइंट होल्डर में रखा पर यह बात उसने अपने पिता से छुपा लिया और उनके पिता को इस बात की जानकारी काफ़ी दिनों बाद हुई।
11.04.2019 को एक करोड़ दस लाख रुपए आईसीआईसीआई बैंक में क्रेडिट हुए और संजय कुमार श्रीवास्तव ने बिना अपने पिता से पूछे, बिना उनकी इजाज़त और बिना उनको बताए अपनी पत्नी नीता श्रीवास्तव (पुत्री स्व. नागेन्द्र प्रसाद सिन्हा, कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट) के अकाउंट में 12.04.2019 यानी दूसरे दिन ही ट्रांसफर कर दिया और उसकी पत्नी नीता ने 30.07.2019 को गुरुग्राम, हरियाणा के सेक्टर 57 में एक डुप्लेक्स मकान अपने और अपने पति, संजय, के नाम से खरीद लिया।संजय कुमार श्रीवास्तव अब रिटायर हो चुका है और वसंतकुंज, दिल्ली में डीडीए द्वारा बनाए गए डुप्लेक्स मकान में रहता है। ब्रजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका इकलौता बेटा अपनी पत्नी के साथ मिलकर उनके साथ इस तरह से धोखा देगा। इस बुढ़ापे में वो उन्हें बेघर कर देगा। अभी ब्रजेंद्र कुमार श्रीवास्तव और उनकी पत्नी वैशाली, एनसीआर में अपने रिश्तेदार के मकान में अपनी बेटी के साथ रह रहें हैं जो उनका देखभाल कर रही है। आज ब्रजेंद्र कुमार श्रीवास्तव बिल्कुल लाचार है उनके अपने ही बेटे और बहू ने छल द्वारा उनकी ज़िन्दगी भर की कमाई उनसे छीन ली। संजय कुमार श्रीवास्तव बहुत ही पॉवरफुल व्यक्ति है और उसकी पहुंच बहुत ऊंचे तबके के लोगों के साथ है।उनके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है। ब्रजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कई केस दिल्ली में कर रखे है, पर इस लॉक डाउन के कारण उन्हें बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए अंततः उन्होंने ये वीडियो बनवाया ताकि वो इस वीडियो के माध्यम से अपनी बात मीडिया के सामने ला सके और एक बूढ़े मां, बाप को अपने कपटी, स्वार्थी और लालची बेटे, बहू से उनके पैसे मिल सके।””