बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बहू बेटियों की पूरी सुरक्षा की मेरी जिम्मेदारी: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

0
66

परिवहन मंत्री ने कहा, गुंडागर्दी और कब्जा करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शुन्गा

– सेक्टर-2 में सड़कों के नवीनीकरण कार्य का किया शुभारंभ

– कहा:- 4 करोड़ की लागत से किया जाएगा सेक्टर- 2 की सड़कों का नवीनीकरण

Front News Today (फरीदाबाद, 15 मई) हरियाणा सरकार के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बहू बेटियों की सुरक्षा व्यवस्था करना और उनके पढ़ने लिखने के लिए स्कूलों और कॉलेज का निर्माण करवाना मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी है।  मैं बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कब्जा धारियों और गुंडों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शुगा। चाहे वह मेरा कोई अपना ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि सेक्टर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा आज रविवार को स्थानीय सेक्टर-2 की सड़कों के नवीनीकरण का शुभारंभ कर उपस्थित लोगों की को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यो के लिए खजाने खुले रखे हुए हैं। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सेक्टर-2 में सड़कों के नवीनीकरण के बाद  हॉर्टिकल्चर विभाग की टीम पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए सड़कों के साथ-साथ वृक्षारोपण, पौधारोपण करने का काम करेगी। ताकि पर्यावरण शुद्ध हो। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में गदर फंड नहीं होने दूंगा। मर्यादा में रहकर विकास कार्य करवा रहा हूं और जब तक शरीर में दम रहेगा तब तक विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में और देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकारों द्वारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने एचएसवीपी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यो में कोताही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में इतना विकास नहीं हुआ जितना पिछले 2014 के बाद अब तक वर्षों में हुआ है।। फरीदाबाद महानगर प्राधिकरण द्वारा पार्कों  का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।  इसके अलावा बिजली के लिए अलग-अलग ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे। ताकि लोड अधिक होने पर फ्यूज ना ऊड़े। क्षमता के अनुसार ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे।

मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चौक और चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और जरूरत दिखने पर और भी लगाए जाएंगे। अनाज मंडी में राष्ट्रीय राज मार्ग पर यू आर बी बनाया जाएगा। इसके अलावा बल्लभगढ़ में एलिवेटेड बनाया जाएगा जो सीधा बल्लभगढ़ को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ेगा। उन्होंने कहा कि रानी की छतरी के लिए ढाई करोड़ रुपए की धनराशि से उसका नवीनीकरण किया जा रहा है। आपको बता दें सेक्टर- 2 में 14 किलोमीटर लंबे लंबी सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके अलावा 85 लाख रुपए की धनराशि की लागत से अलग-अलग 15 स्थानों पर बिजली के नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे।बल्लबगढ़ में 84 प्रतिशत  आबादी बाहर के प्रांतों की रहती है। करीब 7 लाख लोगों को मैं अपना परिवार मानता हूं। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की सभी कालोनियो 8 वाङो और सभी सेक्टरों का चहुमुखी विकास करवा कर ही दम लूंगा। पथवारी मां के मंदिर का भी नवीनीकरण किया जाएगा और सेक्टर 2 से सेक्टर 65 तक नाले के साथ ढाई करोड़ की लागत से दादा पोता साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले सोमवार को 5 ट्यूबवेल का भी विधिवत रूप से पानी के लिए उद्घाटन किया जाएगा। लोगों को भरपूर मात्रा में मीठा पानी मिलेगा। आरडब्ल्यूए के प्रधान राकेश सिंह ,डाक्टर तिवारी, निवर्तमान पार्षद दीपक यादव, लखन बेनीवाल, कर्नल महेंद्र सिंह बैंसला, आरडब्ल्यूए के प्रधान राजेश रावत ने भी कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करके विकास कार्य करवाने पर मंत्री जी की भूरी भूरी प्रशंसा करके बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों की तरफ से तहे दिल से आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।

इसके बाद कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा श्री ब्राह्मण सभा सेक्टर- 55 फरीदाबाद द्वारा सेक्टर- 55 के सामुदायिक भवन में आयोजित भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम में पहुँचे। उन्होंने इस अवसर पर भगवान परशुराम जयंती मनाने पर ब्राह्मण सभा को बधाई देते हुए कहा की भगवान परशुराम जी ने दुनिया दिशा देने का काम किया ,उन्होंने कहा कि जब तक धरती पर भगवान बोलेनाथ ,श्री राम और भगवान हनुमान जी का नाम रहेगा तब तक भगवान परशुराम जी का नाम रहेगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते यूक्रेन से बीच में ही पढ़ाई छोड़ कर भारत सरकार की मदद से वापस आने वाले छात्रों को आश्वासन दिया कि उनके भविष्य को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात करेंगे ताकि उनकी बीच में अटकी  पढ़ाई को लेकर कोई बीच का रास्ता निकल कर आए और बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके । उन्होंने यूक्रेन से सकुशल बच्चों को लाने के लिए देश और प्रदेश की सरकार का धन्यवाद भी किया।

इस मौके पर टिपरचंद शर्मा, पूर्व पार्षद दीपक यादव,पारस जैन,लखन बैनीवाल,दयाचंद यादव, कंवर राकेश सिंह,राजेश रावत, प्रेम सिंह भाटी,राकेश गुर्जर, बुद्धा सैनी, हरप्रसाद गोड़, प्रताप भाटी, बृजलाल शर्मा, पुरनलाल शर्मा, प्रेम खट्टर, अभिषेक बिल्लू पहलवान, मुनेश नरवाल, सुष्मिता भौमिक, संगीता नेगी, कार्तिक वशिष्ठ, गणमान्य लोगों के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक्सईन मनोज सैनी,  एक्सईन अश्विनी, एसडीओ अवनीश त्यागी सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here