
वरिष्ठ पत्रकार राजेश नागर को नई जिम्मेदारी मिलने पर लगा बधाइयों का तांता
फरीदाबाद। करीब तीन दशक से शहर में पत्रकारिता कर रहे राजेश नागर अब हरियाणा सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर के मीडिया सलाहकार बन गए हैं। इस बारे में सूचना मिलते ही उन्हें बधाइयों का तांता लग गया।
नई जिम्मेदारी मिलने पर राजेश नागर ने बताया कि वह समाज की सेवा के लिए संकल्पित हैं। इसके लिए ही उन्होंने पत्रकारिता के पेशे को चुना था। बतौर पत्रकार समाज के लिए जो बन सका वो किया। अब नई जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मंत्री राजेश नागर बहुत साफ छवि के नेता हैं जो अपने दिल में तिगांव विधानसभा क्षेत्र को विकसित क्षेत्र के रूप में देखना चाहते हैं। मैंने उन्हें जनता की सेवा करते देखा है और जब मुझे उनका सहयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ तो मुझे लगा कि यह भी जनसेवा का मौका है। मैं प्रयास करूंगा कि मंत्री राजेश नागर के मार्फत हरियाणा सरकार की सही छवि जनता तक पहुंचा सकूं।
बता दें कि राजेश नागर फरीदाबाद पत्रकार एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं जो कि फरीदाबाद में पत्रकारों की सशक्त आवाज है। राजेश नागर ने दैनिक ट्रिब्यून, पंजाब केसरी और गुड़गांव मेल जैसे अखबारों के माध्यम से पत्रकारिता करते हैं और स्थानीय जनता में साफ छवि रखते हैं। राजेश नागर ने बताया कि उन्हें बधाई देने के लिए अनेक लोग व्यक्तिगत आ रहे हैं और संचार के अन्य साधनों से भी उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। इनमें पत्रकार साथी, राजनेता, व्यापारी वर्ग, उद्यमी और समाजसेवी बड़ी संख्या में शामिल हैं। MLA Rajesh Nagar