मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस एवम खेल दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती ने किया खेलो का अयोजन

Date:


Front News Today: आगरा, उत्तरप्रदेश:- आज मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस एवम खेल दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती आगरा महानगर द्वारा कीड़ा भारती प्रांत के अध्यक्ष श्री सत्यदेव पचौरी जी के मार्गदर्शन पर दो खेल केद्रों पर बॉक्सिंग, बैडमिंटन, पेनसक् सिलाट एवम ताईक्वांडो का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। बॉक्सिंग के उद्घाटन में बीना लवानियाँ जी ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में विजयी बच्चों व उनके प्रशक्षिकों को समापन समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें प्रदेश के समाज मंत्री डॉक्टर जी0 एस0 धर्मेश जी, अशोक कुलश्रेष्ठ जी प्रांत संपर्क प्रमुख, श्री केशव जी प्रांत प्रचार प्रमुख, राजेश कुलश्रेष्ठ जी सह क्षेत्र संयोजक, मोहित वर्मा सह प्रांत क्रीड़ा प्रमुख, रीनेश मित्तल संयुक्त अध्यक्ष, कमलेश जटव संयुक्त मंत्री, लव तिवारी विभाग संयोजक, परमजीत सरना महानगर अध्यक्ष व मनोज रावत महानगर मंत्री जी शरद जी सह मंत्री, महानगर के कीड़ा पूर्ण शिशुपाल जी व प्रताप जी आदि कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related