
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने संजय कॉलोनी पुलिस चौकी टीम के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए सवा महीने से लापता 40 वर्षीय युवक को तलाश करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि युवक की पत्नी ने मुजेसर थाने में शिकायत दी जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति संजय कॉलोनी एरिया में स्थित सूरज महाशक्ति कंपनी में काम करते हैं और वह 25 नवंबर 2023 को सुबह घर से काम के लिए कंपनी गए थे और अभी तक वापस नहीं पहुंचे हैं। उसे उन्होंने उसे तलाश करने की बहुत कोशिश की परंतु उन्हें उसका कहीं पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि आसपास के एरिया में हर जगह तलाश की तथा अपने सगे संबंधियों से भी इसके बारे में पूछताछ की परंतु उन्हें इसकी कोई खबर नहीं मिली। थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद युवक की तलाश के लिए टीम गठित करके आसपास के एरिया में भेजा गया और सीसीटीवी फुटेज तथा तकनीकी के आधार पर युवक की तलाश की गई परंतु उसके उसका कोई सुराग नहीं लगा। क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए सूत्रों की सूचना के आधार पर युवक के फरीदाबाद में होने का पता लगाया और उसे सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में करने पर उसने बताया कि वह अपने परिजनों से नाराज होकर घर से निकल गया था। युवक को समझा बुझाकर उसके परिजनों के हवाले किया गया जिसपर उसके परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया है।