आगरा, उत्तर प्रदेश : कुशवाह समाज की लाशें बिछाने की धमकी व समाज को गाली देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी न होने व रासुका न लगने से आक्रोशित कुशवाह समाज ने कुशवाह युवा मंच के तत्वाधान में आज दिनांक 20-02-2022 को लक्ष्मीनारायन मंदिर ताजगंज पर कुशवाह समाज की बैठक का आयोजन किया,जहां पर सैंकड़ो की तादाद में कुशवाह समाज के वरिष्ठ समाज सेवी व युवा कार्यकर्ताओं ने उपस्तिथ होकर अपना आक्रोश प्रकट किया,और आगरा प्रशासन को 72 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुये कहा कि अगर तय समयानुसार कुशवाह समाज को धमकाने वाले व्यक्ति पर रासुका लगाकर गिरफ्तारी नही की गई तो कुशवाह समाज जल्दी ही हजारों की संख्या में अपने स्वाभिमान की रक्षा में आगरा शहर में बड़ा धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी समुचित जिम्मेदारी आगरा पुलिस प्रशासन की होगी।
आपको बता दें इससे पूर्व कुशवाह समाज ने कुशवाह युवा मंच के नेतृत्व में कुशवाह महापंचायत बुलाने का आह्ववान किया था लेकिन आदर्श आचार सहिंता व कोरोना गाइडलाइन तथा आगरा प्रशासन के निवेदन व आरोपी पर कार्यवाही के आश्वासन पर कुशवाह समाज की महापंचायत न करके कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीमित संख्या में बैठक का आयोजन किया जहां सैंडको की संख्या में उपस्थित समाज के सभी लोगो ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि अगर आगरा पुलिस 72 घण्टे के अंदर आरोपी व्यक्ति को रासुका लगाकर गिरफ्तार नही करती है तो कुशवाह समाज हजारों की तादाद में आगरा की सड़कों पर होगा।