-जिला रैडक्रॉस ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में वितरित किए 950 पौधे
कैथल, 10 अगस्त ( ) जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजी लाल ने कहा कि पेड़-पौधों से ही जीवन संभव है। इनके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। सभी एक-एक पेड़ अपनी मां के नाम जरूर लगाएं। यह एक यादगार पल रहेगा, जिससे इस पेड़ को देखकर हमें अपनी (मां ) का हमेशा अपने पास होने का एहसास रहेगा।
उन्होंने बताया कि जिला रैडक्रॉस सोसायटी के प्रधान एवं उपायुक्त प्रशांत पंवार के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय प्रोग्राम एक पेड़ मां के नाम के तहत रैडक्रॉस सोसायटी की तरफ से विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, एच्छिक संस्थाओं सहित प्राथमिक चिकित्सा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को एक-एक पौधा अपने आसपास खाली जगह में लगाने के लिए वितरित किए। प्रत्येक प्रतिभागी को पांच पौधे दिए तथा सभी प्रतिभागियों ने इन पौधों की पूरी जिम्मेदारी भी ली और उन्होंने अपने-आस के लोगों को भी पौधे लगाने के लिए प्ररित करने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में 950 पौधों का वितरण किया गया। इस मौके पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी बीरबल दलाल सहित रैडक्रॉस सोसायटी का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा