15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

0
352

Front News Today (Azamgarh): कोरोना काल में लगे लॉक डाउन में सरकार ने राजस्व के दृष्टिगत कुछ शर्तों के साथ लाइसेंसी शराब की दुकान खोलने की अनुमति दे दी थी, जिससे शराब के शौकीनों ने राहत की सांस ली थी लेकिन महीनों बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

सहायक आबकारी आयुक्त आर.एस.चौधरी ने बताया की वर्ष भर में सभी लाइसेंसी शराब की दुकानों को 4 दिन अनिवार्य बंदी करनी होती है। इसमें से एक स्वतंत्रता दिवस भी है। उन्होंने कहा की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बंदी का कड़ाई से पालन कराया जाएगा, अगर कोई शराब की दुकान खुली हुई पाई जाती है या कोई दुकानदार फर्जी तरीके से शराब की बिक्री करते हुए पाया गया तो विधिक कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में उसे जेल भेजा जाएगा। जिलाधिकारी की ओर से जुर्माने की भी कार्रवाई होगी।

आर.एस.चौधरी ( सहायक आबकारी आयुक्त )

https://youtu.be/CYj816BPwdk

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here