पार्षद ने लिया महाराजा अग्रसेन प्रतिमा अनावरण समारोह की तैयारियों का जायजा
फरीदाबाद : आगामी 18 जनवरी को अग्रसेन वाटिका, सेक्टर-9 में आयोजित होने वाले अग्रशिरोमणी महाराजा अग्रसेन प्रतिमा अनावरण समारोह की तैयारियों जोरों पर चल रही है। इसी कड़ी में आज नगर निगम के वार्ड नंबर-37 के पार्षद मुकेश अग्रवाल ने प्रतिमा अनावरण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया और आयोजन समिति के सदस्यों को दिशा निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है क्योंकि महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित होने से हमारी युवा पीढ़ी को उनके द्वारा समाजहित में किए गए कार्याे के बारे में जानकारी मिलेगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज को एकजुट और भाईचारे की भावना का संदेश दिया। पार्षद मुकेश अग्रवाल ने बताया कि प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल शिरकत करेंगे वही विशिष्ट अतिथि के रुप में वह स्वयं शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अग्रवाल समाज रजि. के अध्यक्ष आईडी महाजन, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण बजाज, महासचिव संदीप मित्तल, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सर्राफ सहित उनकी पूरी टीम पूरी तत्परता से जुटी हुई है। पार्षद मुकेश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में सेक्टर-9, 10, 11 सहित अन्य सेक्टरों की आरडब्ल्यूए सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे और यहां की समस्याओं को लेकर एक मांगपत्र भी कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को सौंपा जाएगा ताकि वह लोगों की समस्याओं का समय रहते समाधान करवा सके।



