गदरपुर (रूद्रपुर)-28 दिसम्बर 2025
गदरपुर तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर डिवीजन की एसओजी एंव पीपल पड़ाव रेंज की वन विभाग टीम ने संयुक्त रूप से आज रविवार तड़के लगभग तीन बजे गदरपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत राधे हरि सीट प्लांट से 150 कुंटल बेस कीमती अवैध खैर से लदा ट्रक जप्त किया इस दौरान टीम को देख तस्कर फरार हो गये। फरार तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। इस कार्यवाही से वन तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपल पड़ाव रेंज की वन विभाग टीम को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लकड़ी तस्करों द्वारा लगभग 150 कुंतल अवैध खैर की लकड़ी ट्रक में भरकर उत्तर प्रदेश ले जा रहे है। मुखबिर ने वन विभाग को बताया कि ट्रक महतोष मोड़ स्थित पुलिस चौकी से 500 मीटर आगे हाईवे के किनारे राधे हरि सीड़ प्लांट पर खड़ा है। वही सूचना पाकर तुरंत पीपल पड़ाव रेंज के वन क्षेत्राधिकारी पुरानचंद जोशी एंव एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने वन विभाग की संयुक्त टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये हुए सीड प्लांट पर छापेमारी की जहाँ टीम को खैर की लकड़ी से लदा एक ट्रक बरामद हुआ जिसमें लगभग डेढ़ सौ कुंतल खैर भरी हुई थी। इस दौरान लकड़ी माफिया वन विभाग की टीम को आता देख अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। वन विभाग की टीम ने खैर से भरे ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया है।
इस मौके पर एसओजी प्रभारी कैलाश तिवारी ने बताया कि लकड़ी माफिया खैर से भरे ट्रक को उत्तर प्रदेश ले जाने की फिराक में थे पकड़ी गई लकड़ी की किमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 20 लख रुपए आंकी गई है उन्होंने बताया कि सीट प्लांट के मालिक के खिलाफ भी वन अधिनियम के तहत मुकदमा कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इधर पीपल पडा़व के वन क्षेत्राधिकारी पुरानचंद जोशी ने बताया कि सर्दी के मौसम में वन माफिया सक्रिय हो जाते हैं और जंगलों में घूसकर खैर की लकड़ी की तस्करी करते हैं। इनको पकड़ने की कार्यवाई लगातार जारी है उन्होंने कहा कि इसी को लेकर आज तड़के वन विभाग की टीम ने सीड प्लांट में छापेमारी की जिसमें भारी मात्रा में खैर की लकड़ी से भरा ट्रक बरामद किया है। उन्होंने कहा कि फरार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया है उन्होंने चेतावनी दी है कि अवैध लकड़ी की तस्करी की भी किमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



