हरियाणा प्रदेश संगठन सृजन को लेकर बड़खल विधानसभा में बैठक का आयोजन

Date:

कांग्रेसियों ने केक काटकर धूमधाम से मनाया राहुल गांधी का जन्मदिवस

फरीदाबाद : हरियाणा प्रदेश संगठन सृजन अभियान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन वीरवर को बड़खल विधानसभा क्षेत्र में किया गया। जिसमें हमारे फरीदाबाद जिले के प्रभारी एआइसीसी ऑब्जर्वर एवं लोकसभा सांसद मानिक टैगोर,
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ऑब्जर्वर वीरेन्द्र पाल साह, रोहतास बेदी एवं सुधीर चौधरी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बड़खल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे चौधरी विजय प्रताप ने की।
इस मौके पर सभी ने मिलकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिवस केक काटकर मनाया।
संगठन विस्तार को लेकर आयोजित बड़खल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ऑब्र्जवर ने बड़खल विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया और जिला अध्यक्ष को लेकर उनकी राय ली। सेक्टर-21 स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित बड़खल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस बैठक में ऑब्र्जवर एवं सांसद मनिकम टैगोर ने संगठन विस्तार को लेकर कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अलग अलग मुलाकात की और सभी ने अपने-अपने विचार सांझा किए। माणिकम ने कहा कि जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन आ चुके हैं। लंबे समय बाद जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। ऐसे में मजबूत जिलाध्यक्ष चुना जाएगा, जो पार्टी को मजबूती दे सके और लंबे समय से पार्टी में अपनी सेवाएं दे रहा हो। सामाजिक व आर्थिक रुप से मजबूत हो और सभी को साथ लेकर चल सके। सांसद मनिकम टैगोर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के दिशा निर्देशानुसार पर सभी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद संगठन को अंतिम रुप दिया जाएगा।

बैठक में आए हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता विजय प्रताप ने कहा कि बेशक से 10 साल बाद कांग्रेस का संगठन तैयार किया जा रहा है। लेकिन, आप ये समझें जो संगठन बनेगा वो राहुल गांधी की सोच, समझ और निर्देश को ध्यान में रखकर बनेगा और पूरी तरह जमीनी स्तर पर यह तैयार होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग सोचते थे कांग्रेस में संगठन नहीं बनेगा, उनको अब एक मजबूत और युवाओं से लबरेज संगठन मिलेगा। विजय प्रताप ने कहा कि कांग्रेस संगठन को लेकर पार्टी हाईकमान पूरी तरह से गंभीर है और फरीदाबाद सहित समूचे हरियाणा में मजबूत संगठन करने की कवायद तेजी से चल रही है और जल्द ही एक बेहतर टीम फरीदाबाद जिले में बनाई जाएगी। इसको लेकर 18 से 23 जून तक हर विधानसभा स्तर पर जाकर बैठकें की जाएगी और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में बड़खल विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...