बल्लभगढ़।पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।रविवार को विधायक श्री शर्मा पहले भारत सरकार के सहयोग से निशुल्क आयुर्वेदिक कैंप एवं दवाई वितरण समारोह आयुर्वेदिक कैंप एवं दवाई वितरण कार्यक्रम में पहुंचे। जनकल्याण सेवा न्यास के सौजन्य द्वारा सैनिक पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल ऊँचा गाँव बल्लभगढ़ के प्रांगण में आयोजित किया गया है , यह 25 वा मेघा हेल्थ कैंप ।इस कैंप में ब्लड प्रेशर ,शुगर ,थायरॉइड ,जोड़ों का दर्द ,अस्थमा ,पेट की समस्या ,स्त्री रोग से संबंधित बीमारियों का इलाज भारत सरकार द्वारा किया जाएगा चेकअप और इलाज, दवाइयां भी नि :शुल्क दी गई।इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी व शिक्षाविद रेनू आर्य, उद्यम आधाना ,अमित गोयल प्रधान,गौरव शर्मा,प्रेम मदान,देवराज अरोड़ा,गणपत अरोड़ा, देवेंद्र गौड़,अमित चौधरी,राकेश गुर्जर,रमेश डागर,टेकचंद देशवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।पूर्व केबिनेट मंत्री और भाजपा विधायक मूलचंद शर्मा का शहर में अलग अलग स्थानों पर स्वागत किया ,सूबेदार कालोनी में स्थानीय निवासियों ने भी उनका शॉल भेंट कर जोश के साथ स्वागत किया।इस मौके पर निर्वतमान पार्षद हरप्रसाद गोड भी मौजूद रहे।
आर्य विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिकोउत्सव कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद महिलाओं और बेटियों को बांटी सिलाई मशीन।
इसके अलावा विधायक पंo मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ आर्य नगर स्थित आर्य विद्या मंदिर स्कूल के वार्षिकोउत्सव कार्यक्रम में पहुंचे।
स्कूली बच्चों को पुरस्कार वितरण के दौरान दी भविष्य की शुभकामनाएं, स्थानीय निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब हरियाणा में पढ़ने वाले युवाओ को योग्यता के आधार पर नौकरियों में स्थान मिल रहा है।
भाजपा विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने इस मौके पर बल्लभगढ़ के स्थानीय निवासीयों और स्कूल में आए अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरी बार विधायक के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा की बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बल्लबगढ़ की जनता के विश्वास पर खरा उतरने का काम करूंगा।
तेज गति के साथ डबल इंजन की सरकार प्रदेश में विकास कार्यों को चार चांद लगाएगी और बल्लभगढ़ विधानसभा को विकसित बनाने के सपने को पूरा करने का काम किया जाएगा।।
विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने कहा गुरु के ज्ञान से बच्चों का भविष्य संवर रहा है आपकी अपनी भाजपा सरकार में योग्यता के आधार पर बच्चे पढ़कर सरकारी नौकरियों के साथ साथ अच्छे संस्थानों में पहुंचकर अपने माता पिता और गुरु का नाम ऊंचा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह संस्था गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का भी काम करती है।
उन्होंने संस्था के चेयरमैन महेंद्र बोहरा और उनकी पूरी समिति को बधाई दी।
इस मौके पर शिक्षण संस्था द्वारा जरूरतमंद बेटियों और महिलाओं को सिलाई मशीन भी भेंट की। इस मौके पर हरीश,अशोक गुप्ता, हेमंत प्रिंसिपल,मोनिका शर्मा प्राइमरी हेड सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।