डी ए वी एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा 100 कुण्डीय हवन और जन-जागरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन
फरीदाबाद। डी ए वी संस्था शिक्षा, संस्कार एवं सामाजिक चेतना के संगम का प्रतीक मानी जाती है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आधुनिक भारत की सामाजिक-आर्थिक उन्नति तक साहस, करुणा और दृढ़ विश्वास के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाती रही है। इसी गौरवशाली विरासत को आगे बढ़ाते हुए पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी जी (अध्यक्ष, डीएवी सीएमसी) द्वारा घोषित राष्ट्रीय ‘नो नशा नेशन’ अभियान को आर्य युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगी सूरी जी के मार्गदर्शन ने सशक्त स्वर प्रदान किया।
इस अभियान का आरम्भ फरीदाबाद की सभी डी ए वी संस्थाओं ने 7 दिसंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे भिन्न-भिन्न सार्वजनिक स्थलों पर एक साथ हवन करते हुए किया। इसी कड़ी में डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा बंजारा मार्केट, सेक्टर–81 में 100 कुण्डीय हवन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की विनाशकारी प्रवृत्तियों से दूर रखते हुए उन्हें स्वास्थ्य, संयम, अनुशासन और नैतिक जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करना था। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्लोगन, नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैली ने नशे के दुष्प्रभावों को अत्यंत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया और उपस्थित जनसमुदाय को संवेदनशील व सतर्क रहने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के माननीय राज्य मंत्री श्री राजेश नागर जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने डीएवी एनटीपीसी द्वारा आयोजित इस जन-जागृति अभियान की सराहना करते हुए कहा—
“डीएवी संस्था सदैव समाज को दिशा देने का कार्य करती रही है। नशा-उन्मूलन जैसे पवित्र उद्देश्य को लेकर आर्य युवा समाज की यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायी उदाहरण है।”
इस कार्यक्रम में रशिया के सांसद श्री अभय सिंह राणा जी भी शामिल हुए और उन्होंने इस अभियान की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि“नशा मुक्ति के लिए हवन जैसा अनूठा और सार्थक प्रयास केवल एक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को शुद्ध विचार और नई दिशा देने वाला अनुकरणीय अभियान है। डीएवी परिवार का यह अभिनव कदम वास्तव में प्रशंसनीय है।”।
कार्यक्रम में पार्षद श्री सचिन शर्मा (वार्ड–35), श्री पी.सी. वैश (अध्यक्ष, रोटरी क्लब फरीदाबाद), श्री आर. सी. चौधरी( वाइस प्रेसिडेंट आई डब्लू ए सेक्टर 70 फरीदाबाद ) श्रीमती मीनू सिंह (प्रधानाचार्या गवर्नमेंट पॉलीटेक्निकल कॉलेज), श्री सोहनलाल फोगाट( प्रधान,आर. डब्लू. ए. वीआईपी फ्लोर सेक्टर 81 ), श्री रवि (प्रधान आर. डब्लू. ए. एडन सेक्टर–81)ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। बंजारा मार्केट के मुखिया भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई और उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि हम भी अपने समुदाय के लोगों को इस कुरीति से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।
श्री अरविंद कुमार (एस एच ओ बीपीटीपी) ने अपनी टीम के साथ विद्यार्थियों की रैली को अनुशासित व सुरक्षित ढंग से संचालित करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। रोटरी क्लब द्वारा भंडारे की सेवा तथा श्री प्रिंस (प्रिंस चूर-चूर नान) के सहयोग ने कार्यक्रम में सेवा-भाव का सुंदर समावेश किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्का अरोड़ा जी ने सभी अतिथियों का अपने बहुमूल्य समय देने हेतु तथा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने हेतु आभार प्रकट किया।
आर्य युवा समाज व डीएवी संस्थाओं की यह पहल निस्संदेह समाज को एक स्वस्थ, जागरूक और नशा-मुक्त दिशा की ओर अग्रसर करते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय मार्ग प्रशस्त करेगी।



