तिगांव अनाज मंडी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मंत्री राजेश नागर ने दिलाई शपथबोले, नई टीम मंडी की व्यवस्थाओं को और बेहतर करेगी

Date:

फरीदाबाद।
अनाज मंडी का 3 साल से खाली पड़ा चेयरमैन का पद भर गया है। नवनियुक्त चेयरमैन को मंत्री राजेश नागर ने आज शपथ दिलाई। उनके साथ वाइस चेयरमैन श्रीपाल को भी शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि वह अनाज मंडियों को और बेहतर करने पर काम कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि नई टीम इसमें उनका सहयोग करेगी। स्थानीय नागरिकों की मांग पर उन्होंने अनाज मंडी के शेड को सामाजिक कार्यक्रमों के लिए नॉमिनल चार्ज पर दिए जाने की सहमति दी। स्थानीय लोगों ने उनसे ब्याह शादी के लिए किराया बहुत ज्यादा होने की बात कही थी, जिस पर मंत्री ने यह संस्तुति की है।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी निरंतर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जा रहे हैं, जिसमें हम सभी मिलकर उनका सहयोग कर रहे हैं। हरियाणा की जनता का भी भारी सहयोग है कि उन्होंने विकास के पहिए को निरंतर चलाए रखने के लिए तीसरी बार भाजपा की सरकार को चुना है। उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र में विश्राम गृह बनाए जाने की मांग को भी आगे बढ़ाए जाने की बात कही।
इस अवसर पर तिगांव अनाज मंडी के नवनियुक्त चेयरमेन राजेश्वर कोराली और वाइस चेयरमैन श्रीपाल ने मंत्री राजेश नागर के निर्देशन में बेहतर कार्य करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी होना सोप गई है उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
इस अवसर पर मोहना के चेयरमैन संदीप टोंगर, तिगांव सरपंच वेद प्रकाश, तिगांव सरपंच विक्रम प्रताप, अरूआ सरपंच सुभाष, फ़ैज़ूपुर सरपंच बृजभान, देवी राम कोराली, अजीत सिंह कोराली, नेपाल भाटी कोराली, विरम नंबरदार कोराली, देवराज गोयल, जगबीर अधाना, दयाराम अधाना, वेदपाल, विनोद, राजेश सरपंच कटेसरा , राजेंद्र नागर,कमल, चंदर,वीरपाल,अमन नागर,अजयपाल ,अशोक सरपंच आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

पुलिस चौकी सेक्टर-3 की कार्रवाई: स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर शिकंजा

फरीदाबाद: पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था...

APK फाइल भेज क्रैडिट कार्ड से 2,05,003/-रू निकाले, खाताधारक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरखा कॉलोनी वासी...

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी, 58 मामले दर्ज, 63 गिरफ्तार

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी,...