बल्लभगढ़।
संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर मनाए गए महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज बल्लभगढ़ विधानसभा के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं॰ मूलचंद शर्मा ने अंबेडकर चौक पहुँचकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विधायक पं॰ मूलचंद शर्मा ने कहा कि आज देश और प्रदेश की सरकारें बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर संविधान की मूल भावना के अनुरूप देश को विकास की दिशा में आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर का योगदान सदैव प्रेरणादायी रहेगा और हम सभी उनके आदर्शों के अनुरूप समाज और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान पार्षद किरण बाला, पार्षद महेश गोयल, मार्किट कमेटी के चेयरमैन संजीव बैंसला, भवानी प्रसाद, सुंदर आजाद, गिर्राज सिंह, हेमराज, ओ.पी. कर्दम सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।



