विधायक जगदीश नायर ने किए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन

0
1

-लोगों को आवागमन में मिलेगा लाभ, खेतों के लिए उपलब्ध होगा पर्याप्त जल

विधानसभा के लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए सरकार दिन-प्रतिदिन विकास कार्य करवाने में लगी हुई है। लोगों के हितों को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। यह वक्तव्य शुक्रवार को होडल के विधायक जगदीश नायर ने करोड़ो रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन करने के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। विधायक जगदीश नायर ने आज विधानसभा होडल के गांव खिरबी से उत्तर प्रदेश के हताना तक 5 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से बनाए गए पुल तथा रेगुलेटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह पुल चार माह में बनकर तैयार हो गया है, इससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। सिंचाई विभाग की ओर से बनाए गए इस पुल से हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोगों को फायदा होगा और रेगुलेटर के बनने से इलाके के किसानों को बहुत बड़ा फायदा और पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। इसी कड़ी में विधायक जगदीश नायर ने आज होडल के गांव भिडूकी में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया। विधायक जगदीश नायर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव भिडूकी में 97 लाख 72 हजार रुपए की लागत से गांव के प्राचीन मंदिर बाबा सिद्ध कुंड का सौंदर्यकरण तथा 36 लाख 29 हजार रुपए की लागत से गांव की फिरनी और 5 लाख रूपए की लागत से गांव की गलियों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भिडूकी हमारे क्षेत्र का बहुत बड़ा गांव है। सिद्ध बाबा एक बहुत ही प्राचीन मन्दिर व कुंड है, इसका सौंदर्यकरण करवाना ग्राम वासियों की बहुत पुरानी मांग थी, जिसको हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने तत्परता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में गांव की फिरनी व गलियों के निर्माण के लिए भी सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गांव भिडूकी के विकास कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपए के टेंडर और लगाए जा चुके है, जिनके जल्द ही खुलने पर विकास कार्यों को करवाया जाएगा।

विधायक जगदीश नायर ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में सभी विकास कार्य तेज गति के साथ पूर्ण करवाए जा रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्य करवाने के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं आने दी है और आगे भी किसी प्रकार की ग्रांट में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सभी विकास कार्य तीव्र गति से पूर्ण करवाएं जाएंगे। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने विधायक जगदीश नायर सहित अन्य अतिथियों का फूलमालाएं पहनाकर व पगड़ी बांधकर आदर सत्कार किया।

इस मौके पर पंचायत विभाग के एसडीओ हबीब अहमद, सिंचाई विभाग के एसडीओ सुभाषचंद्र, जेई कौशल महलावत, पंकज चौहान, नरेश चौहान, भिडूकी गांव की सरपंच शशिबाला, राधेश्याम, राहुल नायर, देशराज दरोगा, बलदेव, सतपाल ऊर्फ घोड़ा, भोला, लखन पार्षद, कुंवर सिंह, नारायण पंच, भगत सिंह बेनीवाल के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here