विधायक प्रवीण डागर ने लोगों को दी साढ़े 4 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात

Date:

डागर ने शनिवार को गांव स्यारोली, महेशपुर, बढ़ा, राखौता, गेलपुर, जोधपुर, जैनपुर, विनोदागढी, बजादा पहाड़ी, आलीमेव व उटावड़ में विभिन्न विकास कार्यों का नारियल फोड़कर शुभारंभ व उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक प्रवीन डागर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हथीन विधानसभा के विभिन्न गांवों को लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई है। इन विकास कार्यों में गांव स्यारोली में 33 लाख रुपए की लागत से नालेज सेन्टर, महेशपुर गांव में 33 लाख की लागत से बैंक्वेट हॉल की टीन शेड, राखौता में 20 लाख की लागत से बेकंवट हाल और 40 लाख रुपए की लागत से व्यायामशाला, गांव जोधपुर में 35 लाख रुपए की लागत से व्यायामशाला, जैनपुर में 14 लाख रुपए की लागत से ई-लाईब्रेरी, गांव विनोदागढी में 32 लाख रुपए की लागत से व्यायामशाला, गांव बजादा पहाड़ी में 32 लाख रुपए की लागत से व्यायामशाला व गांव आलीमेव 18 लाख रुपए की लागत से रास्ता निर्माण, गांव महेशपुर में फिरनी, गांव गेलपुर में खेत खलिहान योजना के अन्तर्गत 35 लाख रुपए की लागत से गांव गेलपुर से रजोलका तक का रास्ता, 29 लाख की लागत से नाली निर्माण, गांव बढ़ा में बढ़ा से कैराका तक 37 लाख रुपए की लागत से खेत खलिहान योजना के साथ रास्ता निर्माण, गांव उटावड़ में 80 लाख 18 हजार रुपए की लागत से फिरनी निर्माण के विकास कार्य शामिल हैं। विधायक प्रवीण डागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन और केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल के नेतृत्व में सभी विधानसभा में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से विकास कार्यों का पहिया घूमता रहेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर विकास कार्य करवाने में किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

इस अवसर पर उनके साथ चरण सिंह सरपंच, जिले, सुरेंद्र सरपंच, वेद, समय, अजय सरपंच, जोगेन्दर राखौता, अशोक, सतपाल, गुलाब, विरेन्द्र, प्रहलाद, सरजीत तंवर, श्याम बोहरा सरपंच, राकेश, जानू सरपंच, इस्ताक, जिला परिषद सदस्य रहीश, मकसूद, वसीम उटावड़, जाकिर, चैयरमेन ब्लाक समिति इकबाल, ब्लाक समिति सदस्य पहाड़पुर सौएब, मुबारक झांडा, एसडीओ पंचायती राज हथीन सौरभ कुमार, असलम खांन, सतीश जेई तथा अनेक गांवों के मौजीज व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वकीलों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही – एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी...

मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी...