विधायक प्रतिनिधि ने 35 लाख के किया विकास कार्य का शिलान्यास

0
2

गांव पारोली में खेत खलियान योजना के तहत गांव पारोली से घंघोला तक की सीमा तक लगभग 35 लाख रुपए की लागत से बनने वाले रास्ते का विधायक हथीन के प्रतिनिधि सतीश डागर ने विधिवत शिलान्यास किया। इस मौके पर गांव पारोली की तरफ से सरदारी ने गांव में पहुंचने पर विधायक प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य का फूलमाला पहनकर स्वागत किया।
इस मौके पर गांव की तरफ से सरपंच ने गांव में बिजली तथा शिक्षा से संबंधित मांगे रखी तथा गांव पारोली से कलवाका जाने वाले कच्चे रास्ते को पक्का करने की मांग रखी, जिसे विधायक प्रतिनिधि ने पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उन्होंने पंचायत के सदस्यों के साथ गांव पारोली व दहलाका के स्कूलों का निरीक्षण किया। गांव की सरदारी ने विधायक द्वारा कराए गए विकास कार्यों का दिल खोलकर स्वागत किया।
गांव की सरदारी में वीरेंद्र सरपंच, सतीश सरपंच, हरिओम मेंबर, राकेश, दिलीप, विजय डीलर, रामवीर पंडित, हेतराम, धर्मवीर भगत, कमाल, इब्राहिम तथा गांव कलवाका की तरफ से शास्त्री, सुरेंद्र मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here