नाबालिक के साथ दुष्कर्म की वारदात तथा एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Date:

इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के पश्चात होटल में बुलाकर दिया था दुष्कर्म की वारदात को अंजाम

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन द्वारा जघन्य अपराधों में अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के दिशा निर्देश व एसीपी मुजेसर सुधीर तनेजा के मार्गदर्शन में सेक्टर 58 थाना प्रभारी अनूप कुमार व उनकी टीम ने दुष्कर्म तथा पोक्सो एक्ट के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम केशव(21) है जो पलवल जिले का रहने वाला है। आरोपी पलवल में कपड़े की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है जहां पर इसका एक दोस्त ब्रह्मजीत भी पहले काम करता था परंतु वह वहां से काम छोड़कर चला गया था। 18 अक्टूबर को सेक्टर 58 थाने में पोक्सो एक्ट, दुष्कर्म तथा एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें 16 वर्षीय पीड़ित लड़की ने बताया कि जुलाई 2023 में उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर केशव के साथ हुई थी जो पलवल का रहने वाला है। दोनों इंस्टाग्राम पर बातचीत करते थे। इसके पश्चात आरोपी केशव ने अपने दोस्त ब्रह्मजीत की दोस्ती पीड़ित लड़की के मामा की लड़की(18) के साथ करवा दी और वह दोनों भी इंस्टाग्राम पर बात करने लगे। 9 अक्टूबर को सुबह करीब 10:00 बजे आरोपियों ने फोन करके दोनों लड़कियों को फरीदाबाद के समयपुर में स्थित पवन अस्पताल के पास बुलाया जहां पर वह दोनों लड़के मिले। ब्रह्मजीत बताया कि आज केशव का जन्मदिन है और इसके पश्चात चारों लड़के लड़की घूमने चले गए। इसके पश्चात आरोपी केशव तथा ब्रह्मजीत दोनों लड़कियों को पलवल ले गए जहां उन्होंने आलापुर फ्लाईओवर के पास ओयो होटल में लेजाकर अलग अलग कमरों में दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दी जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी केशव को कल गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर सोहना टी पॉइंट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ करने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं मामले में फरार चल रहे आरोपी ब्रह्मजीत की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन-

1 दिन में अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा के 52...

सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद द्वारा एस.डी. हाई स्कूल NIT-05 में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा एस....