नरवाना 15 अगस्त उपमंडल स्तरीय 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ स्थानीय नई अनाज मण्डी मेला ग्राउण्ड के प्रांगण में मनाया गया।

0
0

उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यातिथि नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेडा़ ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया । इससे पूर्व उन्होंने नवदीप स्टेडियम में शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड का नेतृत्व पीएसआई बलवान सिंह ने किया। परेड में एसआई कुलदीप सिंह की अगुवाई में हरियाणा पुलिस सशस्त्र बल पुरुष एवं महिला वर्ग, एस डी महिला महाविद्यालय की एनसीसी लड़की विंग्ज का नेतृत्व कुमारी शीतल ने किया, केएम कॉलेज की एनसीसी सीनियर डिविजन लडकी एवं लडके जिनकी अगुवाई कुमारी खुशबू व अभि ने की। आईटीआई नरवाना एनसीसी विंग्ज, ज्ञान सागर आईटीआई एनसीसी विंग जिनकी अगुवाई दीपक व प्रदीप कुमावत ने की । मार्च पास्ट के वक्त सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल नरवाना के छात्रों द्वारा बैंड की धुन बजाई गई। जिसका नेतृत्व कुमारी अंजल ने किया।

विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा ने समारोह को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि जो कौमें अपने सेनानियों, शहीदों एवं पूर्वजों को याद रखती हैं, उनका अस्तित्व हमेशा जिंदा रहता है। इसी उद्देश्य से सन् 1857 की क्रांति के शहीदों की स्मृतियों को सहेजने के लिए अम्बाला छावनी में शहीदी स्मारक का निर्माण किया जा रहा है । युद्ध के दौरान शहीद हुए सेना व अर्धसैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि बढ़ाकर पचास लाख रुपये की गई है । अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को नौकरियों में विशेष लाभ देने और स्वरोजगार हेतु 5 लाख रुपए तक का ऋण देने का निर्णय लिया गया है । आज के समय में सरकारी योजना के पारदर्शी तरीके से लागू किए जाने पर घर बैठे गरीब की बेटी की शादी का शगुन, बुजुर्ग, विधवा व दिव्यांगों की पेंशन, बीपीएल कार्ड, चिरायु कार्ड का लाभ कंप्यूटर की एक क्लिक से सीधे ही पात्र के खाते में जाता है ।

स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करने के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक उपकरणों की वृद्धि की जा रही है ताकि नागरिकों को उनके घर द्वार के नजदीक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके । उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा रेवाड़ी में प्रदेश का पहला एम्स स्थापित किया जा रहा है । इसके अलावा पंचकूला, पलवल, फतेहाबाद तथा चरखी दादरी में भी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किए जाएंगे। हरियाणा सरकार द्वारा गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए तकरीबन एक करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत चिरायु कार्ड घर बैठे ही बनाए गए हैं।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व में सरकार ने गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए गरीबों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किए गए हैं ।‌ गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हजारों मकान बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज तथा शहरी क्षेत्र में 30-30 वर्ग गज के प्लाट देने की योजना को मूर्तरूप दिया गया है और कई शहरों एवं गांवों में प्लाट प्रदान किए गए हैं ।‌ गरीब परिवारों को फ्री परिवहन सुविधा देने के लिए हैप्पी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं ।‌ हर गरीब को राशन मिले इसके लिए राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया गया है ।

गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए चिराग योजना चलाई गई है ।‌ इसके अलावा कच्चे कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करके उन्हें पक्के कर्मचारियों की तर्ज पर डीए, वेतनवृद्धि आदि लाभ देने का निर्णय लिया गया है।

कृषि क्षेत्र में भी मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाकर किसान को लाभ देने वाली अनेक योजनाओं को इससे जोड़ दिया है जैसे फसल बिक्री की राशि, खराबे का मुआवजा, भावांतर भरपाई की राशि, मेरा पानी मेरी विरासत, धान की सीधी बिजाई की प्रोत्साहन राशि आदि इसी पोर्टल के माध्यम से सीधे ही किसान के खाते में जमा की जाती है। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू की गई है ।‌ प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गो-पालक किसानों को 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है और सरकार ने किसानों का आबियाना माफ कर दिया गया है।

विधायक श्री रामनिवास सुरजा खेड़ा ने कहा कि हमने हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज आफ डूइंग बिजनेस का एक ईको सिस्टम तैयार किया गया है ।‌ प्रदेश में उड्डयन को विकसित करने के लिए हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा तैयार किया गया है। इस पर जल्द ही हवाई सेवाएं शुरू की जाएगी । इसके अलावा हिसार को मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में‌ विकसित किया जा रहा है ।‌ यह हरियाणा का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा।

हमने युवाओं की योग्यता को पूरा मान सम्मान दिया है। अब तक 1 लाख 44 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां प्रदान की गई है।

उज्ज्वला योजना के तहत करीब 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया करवाने का निर्णय लिया गया है।

विधायक श्री रामनिवास सुरजा खेड़ा ने बताया कि आज खेल जगत में हरियाणा का बड़ा नाम है। हमारे युवा बड़ी उपलब्धियां प्राप्त कर देश प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। पेरिस ओलंपिक में भी हमारे खिलाड़ियों ने सबसे अधिक पदक जीते हैं ए इन पदक विजेता खिलाड़ियों को मैं अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों के मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी की है। ग्रामीण क्षेत्रों के सफाई कर्मियों एवं चौकीदारों का मानदेय भी बढ़ाया है।‌

हमने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है और साथ ही आमदनी के अवसर बढ़ाने के लिए 50 प्रतिशत राशन डिपो महिलाओं को देने का निर्णय लिया गया है उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को सुरक्षित परिवेश मुहैया करवाने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक व सामाजिक रूप से भी सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया।

समारोह में सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल नरवाना, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना, राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिधराना, वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलौदा खुर्द, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भाणा ब्राह्मण के स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। दून पब्लिक स्कूल हथो द्वारा कोरियोग्राफी की गई जिसमें शहीदों को नमन किया गया। आदर्श बल विद्या मंदिर नरवाना के छात्र एवं छात्राओं द्वारा समारोह समापन के अवसर पर राष्ट्रगान गाया गया।

वर्तमान सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई- भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया है। आइए, स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के इस पावन अवसर पर हम देश और प्रदेश को सशक्त, स्वच्छ, स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लें।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र एवं छात्राओं को विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा ने 1100-1100 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की भी घोषणा की।

समारोह में एसडीएम अनिल कुमार दून, डीएसपी अमित भाटिया, सब डिविजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट संदीप कुमार, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अश्विनी कुमार गुप्ता, बीईओ सुरेश नैन, बीडीपीओ जितेंद्र चौहान, एसडीओ बिजली विभाग सौरभ गर्ग, एसएमओ डॉक्टर देवेंद्र बिंदलिश, नगर परिषद चेयरपर्सन श्रीमती मुकेश मिर्धा, उप प्रधान नगर परिषद शशीकांत शर्मा, समाजसेवी विशाल मिर्धा, बलदेव वाल्मीकि, जोरा सिंह बडनपुर, अमित ढाकल, स्टेज संचालक दिलबाग शास्त्री सहित अनेक अधिकारी ए कर्मचारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

नरवाना 15 अगस्त उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों एवं कारगिल शहीदों के परिजनों सहित लगभग चार दर्जन व्यक्तियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा ने निहाली पत्नी भूरा सिंह खरल, राजबाला पत्नी शहीद सुरेश कुमार ढाकल, निर्देश देवी पत्नी शहीद रमेश कुमार कर्मगढ़, श्रीमती खजानी देवी पत्नी शहीद श्री रण सिंह गांव लोन, श्रीमती विमला देवी पत्नी शहीद श्री आशीष कुमार गांव घिमाना, श्रीमती जिलापति देवी पत्नी शहीद श्री रणवीर सिंह नरवाना, श्रीमती कपूरी देवी माता श्री रसवीर सिंह निवासी सींसर, श्रीमती गीता आर्या पत्नी शहीद श्री असबीर सिंह निवासी सुदकैन कलां, श्रीमती मनीषा पत्नी शहीद प्रदीप कुमार गांव जाजनवाला, सिपाही श्री अमृत निवासी उझाना को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में विधायक श्री सुरजाखेडा़ ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गुरमुख मोर बीआरसी, सुरेश नैन बीआरसी, रमेश चंद्र इंस्ट्रक्टर आईटीआई, डॉक्टर वीरेंद्र बुरा टीए कृषि विभाग, सुनील कुमार चुनाव कानूनगो, हरीश कुमार स्टेनो कार्यालय उपमंडल अधिकारी नागरिक नरवाना, सुनील सेवादार उपमंडल कार्यालय, संदीप कुमार सेवादार तहसील कार्यालय, रविंद्र मित्तल प्राचार्य मॉडल संस्कृति स्कूल उझाना, वीरेंद्र मलिक प्राचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंगवाल, बालकिशन गणित अध्यापक दातासिंहवाला, दलबीर सिंह गणित अध्यापक दनौदा, दिनेश कुमार जेबीटी हरनामपूरा, विकास पीजीटी आरोही मॉडल स्कूल नारायणगढ़, सुनील कुमार लिपिक कार्यालय राजकीय माध्यमिक विद्यालय जाजनवाला, संजीत सुपरवाइजर कृषि विभाग, जसबीर सिंह मोर अनुदेशक आईटीआई नरवाना, रितु पुत्री श्री धर्मवीर सुपरवाइजर डब्ल्यूसीडीपीओ, रामकुमार खंड प्रचार कार्यकर्ता कार्यालय सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, सहायक उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम शर्मा सीआईडी नरवाना, एसआई नीलम देवी थाना सदर नरवाना, एसआई राय सिंह थाना गढ़ी, एएसआई संदीप थाना सदर नरवाना, एएसआई शमशेर सिंह सीआईए स्टाफ नरवाना, एएसआई मीना देवी थाना गढ़ी, मुख्य सिपाही संजय थाना सदर नरवाना, मुख्य सिपाही संजीव कुमार थाना शहर नरवाना, मुख्य सिपाही हरदीप सिंह सीआईए स्टाफ नरवाना, सिपाही रमेश कुमार थाना शहर नरवाना, सिपाही अनूप पुलिस चौकी हुड्डा मार्केट नरवाना, तरसेम दरोगा नगर परिषद नरवाना, विशाल पुत्र सेवा सिंह बेलदार कार्यालय पीडब्ल्यूडी नरवाना इत्यादि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शिक्षा एवं खेल क्षेत्र में बेहतर उपलब्धियों के लिए रितु गोयत पुत्री श्री सतपाल गोयत राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिंगवाल की छात्रा ने विज्ञान संकाय में हरियाणा में दूसरा व जिला जींद में प्रथम स्थान प्राप्त किया, प्रतीक पुत्र श्री जयप्रकाश मॉडर्न स्कूल ढाकल दसवीं कक्षा में हरियाणा में तीसरा स्थान प्राप्त किया, योवन पुत्र श्री सुखविंदर सिंह वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलौदा के द्वारा नेशनल कराटे चैंपियनशिप में दूसरा स्थान प्राप्त किया, पर्ल पुत्री श्री उमेद सिंह सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल नरवाना नेशनल लेवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया, ईशा पुत्री श्री नसीब सिंह दून पब्लिक स्कूल नरवाना नीट की परीक्षा में 681 में अंक प्राप्त किए, स्वाति पुत्री श्री दिलबाग शास्त्री बीएससी बॉटनी वर्ष में गोल्ड मेडल प्राप्त किया, अग्रिमा पुत्री श्री रिषि पाल सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल नरवाना को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । समारोह में शामिल परेड की टुकड़ियों, बैंड, राष्ट्रीय गान तथा सभी सांस्कृतिक टीमों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह समापन के बाद विधायक रामनिवास सुरजा खेड़ा ने नागरिक अस्पताल नरवाना में जाकर मरीजों को फल वितरित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here