नेफोमा ने हिमालय प्राइड टेकज़ोन 4 में लगवाया वैक्सीन केम्प, अब तक क़रीब 100 लोगों ने कैम्प द्वारा कोविड शील्ड की सभी आयु सीमा के प्रथम एवं दूसरी खुराक लगवा चुके है

0
62

Front News Today: आज नेफोमा टीम द्वारा यथार्थ हॉस्पिटल के सहियोग से कोरोना हिमालय प्राइड सोसाइटी में कोविड शील्ड का टीकाकरण कराया गया जिसमें आस पास की सोसाइटी के निवासियो के बड़े एवं बुजुर्ग लोगो ने अपना अपना टीकाकरण करवाया

नेफ़ोमा कि महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कोरोना काल में लोगों अधिक से अधिक वैक्सिनेशन करवा के सुरक्षित होना चाहते है हालाँकि हम सरकार से अपेक्षा कर रहे है कि हाई राइज़ सोसाईटी में मुफ़्त टीकाकरण के लिए लगातार प्रयास कर रहे है । हालाँकि सरकार ग्रामीण इलाक़ों में फ़्री कैम्प लगवा रही है जो कि बहुत प्रशंसनीय है और इसका और अधिक विस्तार होना चाहिए।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान बे बताया की नेफोमा टीम आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का भी फ़्री सरकारी मदद से सेंटर पर वैक्सिनेशन करवा रही है और अब तक सैकड़ों लोगों ने उसका लाभ उठाया।

हिमालय प्राइड से अमित दर्शम ने बताया की आज सोसाईटी निवासियो के लिए भी कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें वैक्सिनेशन के लिए लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है ।जिसमें 18 + एवं 45+ दोनो वर्गों के लोगों ने वैक्सिनेशन करवाया है

नेफोमा टीम से आदित्य अवस्थी,, देवेंद्र चौधरी, आदि सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here