एनआईटी विधानसभा, फरीदाबाद (हरियाणा)सत्ता पाने के लिए बीजेपी करती है समाज को तोड़ने का काम-

Date:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद श्री बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में निकाली जा रही “सद्भाव यात्रा” मंगलवार को फरीदाबाद जिले की एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में पहुँची। यात्रा के एनआईटी क्षेत्र में प्रवेश करने पर स्थानीय नागरिकों ने फूल-मालाओं, आत्मीय स्वागत और उत्साहपूर्ण सहभागिता के साथ यात्रा का अभिनंदन किया। जनसमूह ने सामाजिक एकता, भाईचारे और सद्भाव के संदेश को खुले दिल से समर्थन एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
अपने 109वें दिन सद्भाव यात्रा ने निरंतर ऊर्जा, अनुशासन और व्यापक जनसहभागिता के साथ आगे बढ़ते हुए समाज के विभिन्न वर्गों के बीच संवाद, सौहार्द और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का कार्य किया।
आज का यात्रा मार्ग और प्रमुख पड़ाव
आज की सद्भाव यात्रा की शुरुआत सिरोही गांव से हुई, जो
खोरी, आलमपुर, धौज, पाखल, पाली, नंगला, नंगला रोड, 60 फुटा रोड, सारण स्कूल रोड और शू मार्केट से होते हुए प्याली चौक पर संपन्न हुई। यात्रा का रात्रि विश्राम गुज्जर भवन, फरीदाबाद में निर्धारित हुआ।
जनसभा में बृजेंद्र सिंह का सशक्त और स्पष्ट संदेश-
जनसभा को संबोधित करते हुए श्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कि “सद्भाव यात्रा का उद्देश्य इतना पवित्र और महत्वपूर्ण है कि इसे केवल राजनीतिक लाभ से जोड़कर नहीं देखा जा सकता।”
उन्होंने कहा कि यह यात्रा भले ही कांग्रेस के झंडे तले निकाली जा रही हो, लेकिन इसका मूल उद्देश्य समाज में भाईचारे को मजबूत करना है। इस यात्रा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और जनता के साथ पार्टी का जुड़ाव और अधिक सशक्त हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए समाज को तोड़ने का काम कर रही है, और इस विभाजनकारी राजनीति का मुकाबला करने की सबसे बड़ी ताकत आज कांग्रेस पार्टी है।
श्री सिंह ने कहा कि पहले भी राजनीति में जाति और धर्म का इस्तेमाल होता रहा है, लेकिन कभी समाज में इस तरह का स्थायी बैर पैदा नहीं किया गया। मुजफ्फरनगर दंगों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि 2013 के बाद आज तक वहां सामाजिक खाई नहीं पट सकी, जिसका असर आज भी राजनीति और समाज दोनों पर दिखता है।
उन्होंने कहा कि 2023 में मेवात में भी ऐसा ही षड्यंत्र रचा गया, जिसमें 7 लोगों की जान गई, लेकिन वहां की पाल और खापों ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया और हालात बिगड़ने नहीं दिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि आज भी बीजेपी के कुछ विधायक और सांसद भड़काऊ भाषा का प्रयोग कर समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं।
श्री बृजेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे विपक्ष में राहुल गांधी ही ऐसे नेता हैं जो बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लगातार मजबूती से खड़े रहे हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी छवि खराब करने के प्रयास किए गए, लेकिन राहुल गांधी ने स्वयं को देश के सबसे परिपक्व नेताओं में से एक सिद्ध किया है। उन्होंने नोटबंदी, विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार की विफलताओं की ओर भी ध्यान दिलाया।
प्रमुख नेताओं एवं सामाजिक प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति-
इस अवसर पर बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता, सामाजिक प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से— पुर्व केन्द्रीय मंत्री चौ. बीरेन्द्र सिंह, श्री चांद सिंह, महिला कांग्रेस की पलवल इकाई प्रधान सविता कुण्डु, वेद प्रकाश यादव, मुकेश डागर, सूरज मान, पूनम गुलिया, कमांडो हिदायत खान, तेजपाल नैन, राजकुमार, मोहसीन, ब्लॉक समिति सदस्य आशिक अली, लियाकत अली, उसमान सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related