NO ENTRY के दौरान फरीदाबाद शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर की जाएगी सख्त कार्रवाही

0
9

सुबह 07:00 से 10:30 तथा सांय 05:00 से रात 11:00 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश रहेगा वर्जित

फरीदाबाद – 05 दिसंबर 2024

बता दें कि पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के दिशा निर्देशानुसार शहर में सुबह/सांय लगने वाले जाम को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा जाम की समस्या के निवारण के लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा शहर में भारी वाहनों के शहर में प्रवेश के लिए No Entry के आदेशों की सख्ती से पालना कराने की मुहीम चलाई गई है। भारी वाहनों के लिए सुबह 07:00 से 10:30 बजे तक तथा सांय 05:00 से रात 11:00 बजे तक No Entry होती है। उक्त No Entry नागरिकों को सुबह-शाम लगने वाले जाम की समस्या से निजात दिलाने तथा दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लागु की हुई है।

यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा भारी वाहन संचालकों को सहयोग की आशा रखते हुए निर्देशित किया जाता है कि No Entry की पालना सुनिश्चित की जाए तथा No Entry समय के दौरान भारी वाहनों को सड़क पर खड़ा नही किया जाए। यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर द्वारा शहर के मुख्य चौक चौराहों का जायजा लिया जा रहा है। यातायात पुलिस फरीदाबाद की आमजन से अपील है कि फरीदाबाद में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए यातायात नियमों का पालन करके यातायात पुलिस का सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here