विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी सहन:सुशील सारवान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा

0
0

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देशकुरुक्षेत्र 13 अगस्त उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि 14 अगस्त के विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से अलग-अलग कमेटियों का गठन किया गया है, ये सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर पर तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी स्तर पर तैयारियों में कमी और लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।उपायुक्त सुशील सारवान मंगलवार को विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का जायजा ले रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम प्रशासन की तरफ से किए गए है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन की तरफ से अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसलिए व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री नायब सिंह शिरकत करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा करेंगे। कार्यक्रम में सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा विभाजन विभीषिका दिवस के संदर्भ में प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम की पूरी तैयारियां कर ली गई है।पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि 14 अगस्त विभाजन विभीषिका कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है और पर्याप्त मात्रा में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्यक्रम में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। इस मौके पर एडीसी डा. वैशाली शर्मा, एसडीएम सुरेंद्र पाल, नगराधीश डा. रमन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here