*नोडल अधिकारी ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ करें ड्यूटी का निर्वहन : डीसी*

0
0

*- डीसी अभिषेक मीणा ने विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर नियुक्त किए नोडल अधिकारी*

*- नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

*रेवाड़ी, अगस्त*

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने विधानसभा आम चुनाव-2024 से संबंधित विभिन्न कार्यों व गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। सभी नोडल अधिकारियों को डीसी ने शनिवार को बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने मेनपावर प्रबंधन व जिला चुनाव प्रबंध प्लान (डीईएमपी) व स्वीप गतिविधियों के लिए अतिरिक्त उपायुक्त रेवाड़ी, ट्रेनिंग प्रबंधन के लिए सीईओ जिला परिषद रेवाड़ी व डीईईओ रेवाड़ी, मैटिरियल प्रबंधन के लिए जिला राजस्व अधिकारी रेवाड़ी, ट्रांसपोर्ट प्रबंधन के लिए सचिव आरटीए रेवाड़ी व पीएलए शाखा डीसी कार्यालय रेवाड़ी, कम्प्यूटरराइजेशन, साइबर सुरक्षा, आईटी, सोशल मीडिया व कम्यूनिकेशन प्लान के लिए डीआईओ रेवाड़ी, कानून एवं व्यवस्था, वीएम और जिला सुरक्षा प्लान के लिए पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी, ईवीएम प्रबंधन के लिए एक्सईएन पंचायती राज रेवाड़ी, एमसीसी लागू करने के लिए डिप्टी सीईओ जिला परिषद रेवाड़ी, खर्च मॉनिटरिंग के लिए डीईटीसी सेल्स रेवाड़ी, बैलेट पेपर व डम्मी बैलेट के लिए जिला राजस्व अधिकारी रेवाड़ी, पोस्टल बैलेट पेपर प्रबंधन के लिए एक्सईएन जनस्वास्थ्य रेवाड़ी, सर्विस इलेक्टर्स के लिए ई-बैलेट पेपर सचिव जिला सैनिक बोर्ड रेवाड़ी, मीडिया, कम्यूनिकेशन व एमसीएमसी के लिए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रेवाड़ी, एसएमएस, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग व कम्यूनेकशन प्लान के लिए डीआईओ रेवाड़ी, इलेक्ट्रोरल रोल के लिए एक्सईएन डीएचबीवीएन कंस्ट्रक्शन रेवाड़ी, शिकायत समाधान, सी-विजिल व वोटर हेल्पलाइन के लिए डीडीपीओ रेवाड़ी, ऑब्जर्वर के लिए डीईटीसी-एक्साईज रेवाड़ी, जिला स्तरीय सिंगल विंडो परमिशन सैल के लिए जिला सांख्यिकीय अधिकारी रेवाड़ी तथा दिव्यांगज मतदाताओं (पीडब्ल्यूडी इलेक्टर्स) के लिए सचिव रैडक्रास सोसायटी रेवाड़ी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here