जनरल ऑब्र्जवरों व रिटनिंग अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई नामांकन छटनी प्रक्रिया

0
0

-छटनी प्रक्रिया के बाद गन्नौर विधानसभा में 12, राई में 15, सोनीपत में 13, खरखौदा में 11, गोहाना में 14 तथा बरोदा में बचे 07 उम्मीदवार

– 16 सितंबर तक नामांकन वापिस ले सकते हैं उम्मीदवार

जिला में विधानसभा आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए जरनल ऑब्जर्वर शिवानंद कपाशी, तपश रॉय तथा प्रकाश बाबूराव खापले व जिला की सभी छ: विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थित में शुक्रवार को उम्मीदवारों में भरे गए नामांकनों की छटनी प्रक्रिया संपन्न हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि छटनी प्रक्रिया के बाद 28-गन्नौर विधानसभा से 12, 29-राई विधानसभा से 15, 30-खरखौदा विधानसभा से 11, 31-सोनीपत विधानसभा से 13, 32-गोहाना विधानसभा से 14 तथा 33-बरोदा विधानसभा से 07 उम्मीदवार बच गए है। उन्होंने बताया कि अगर छटनी प्रक्रिया के बाद बच्चे उम्मीदवारों में से अगर किसी उम्मीदवार को अपना नामांकन वापिस लेना है तो वह 16 सितंबर को ले सकता है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गन्नौर विधानसभा से भरे गए 15 नामांकनों में 12 नामांकनों को स्वीकार तथा 03 नामांकनों को रिजेक्ट किया गया है। रिजेक्ट किए गए नामांकनों में इंडियन नेशनल कांगे्रस के कवरिंग उम्मीदवार चाणक्य शर्मा, बीजेपी कवरिंग उम्मीदवार रूमा शर्मा तथा आम आदमी पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार मंजू का नामांकन शामिल है। उन्होंने बताया कि छटनी प्रक्रिया के बाद स्वीकार किए गए 12 नामांकनों की सूची में जननायक जनता पार्टी से अनिल कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से कुलदीप शर्मा, बीजेपी पार्टी से देवेन्द्र कौशिक, बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र, आम आदमी पार्टी से सरोजबाला तथा निर्दलीय उम्मीदवार अंकुर कौशिक, कविता, तकदीर, देवेन्द्र, बृजेश रानी, रामकुमार तथा राममेहर सिंह शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि राई विधानसभा से भरे गए 18 नामांकनों में 15 नामांकनों को स्वीकार तथा 03 नामांकनों को रिजेक्ट किया गया है। रिजेक्ट किए गए नामांकनों में राई विधानसभा से आम आदमी पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार नीलम, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार प्रवीण कुमार तथा बीजेपी पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार बलवान सिंह का नामांकन रिजेक्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि छटनी प्रक्रिया के बाद राई विधानसभा में बचे 15 उम्मीदवारों की सूची में बीजेपी पार्टी से कृष्णा गहलावत, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से जय भगवान, जननायक जनता पार्टी से बिजेन्द्र, इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से प्रमोद कुमार, आम आदमी पार्टी से राजेश, कम्युनिस्ट पार्टी से देवेन्द्र, युग तुलसी पार्टी से संत धर्मबीर चोटीवाला, राष्टï्रीय मजदूर विकास पार्टी से मुकेश तथा निर्दलीय उम्मीदवारों में राहुल सैनी, प्रतीक राजकुमार शर्मा, राजकुमार शर्मा, बिजेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, सितेन्द्र व संदीप कुमार शामिल है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खरखौदा विधानसभा से भरे गए 15 नामांकनों में 11 नामांकनों को स्वीकार तथा 04 नामांकनों को रिजेक्ट किया गया है। रिजेक्ट किए गए नामांकनों में खरखौदा विधानसभा से बीजेपी पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार आजाद सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार दीपक लोहट, आम आदमी पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार मंजू तथा इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार अरूण खोखर के नामांकन को रिजेक्ट किया गया है। अब खरखौदा विधानसभा से बीजेपी पार्टी से पवन खरखौदा, इंडियन नेशनल कांग्रेस से जयवीर सिंह, इंडियन नेशनल लोकदल से प्रीत्तम खोखर, आम आदमी पार्टी से मंजीत फरमाणा, जननायक जनता पार्टी से रमेश खटक, युग तुलसी पार्टी से डॉ० प्रवीण खरखौदा, राष्टï्रीय निर्माण पार्टी से अमर सिंह बाल्मिीकी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से विनोद, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से राधेश्याम तथा निर्दलीय उम्मीदवार सतनारायण व गजे ङ्क्षसह एडवोकेट के नामांकन स्वीकार किए गए हैं।

उन्होंनें बताया कि सोनीपत विधानसभा में भरे गए 17 नामांकनों में से 13 नामांकन को स्वीकार करने के साथ ही 04 नामांकनों को रिजेक्ट किया गया। रिजेक्ट किए गए नामांकनों में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार समीक्षा पंवार, बीजेपी पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार निकिता मदान, आम आदमी पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार नकीन मेहरा तथा निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार खत्री द्वारा भरे गए दो नामांकनों में से एक नामांकन को रिजेक्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वीकार किए गए 13 नामांकनों में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से सुरेन्द्र पंवार, बीजेपी पार्टी से निखिल मदान, आम आदमी पार्टी से देवेन्द्र गौतम, इंडियन नेशनल लोकदल से सरधर्म सिंह, युग तुलसी पार्टी से सुशील कुमार, आजाद समाज पार्टी से राजेश, राष्टï्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी से पवन सनातनी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से राजीव वर्मा, कम्यूनिस्ट पार्टी से ईश्वर सिंह राठी तथा निर्दलीय उम्मीदवारों में राजीव जैन, डॉ० कमलेश कुमार सैनी, धर्मबीर तथा रमेश कुमार खत्री के नामांकन शामिल है।

उन्होंने बताया कि छटनी प्रक्रिया के दौरान गोहाना विधानसभा से भरे गए 18 नामांनों में से 14 नामांकन स्वीकार किए गए है और 04 नामांकन रिजेक्ट किए गए हैं। रिजेक्ट किए गए नामांकनों में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार संतोष मलिक, बीजेपी पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार रीटा शर्मा, बहुजन समाज पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार अनिल कुमार, आम आदमी पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार अंजू शामिल है। उन्होंने बताया कि स्वीकार किए गए 14 नामांकनों में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से जगबीर सिंह मलिक, बीजेपी पार्टी से अरविंद कुमार शर्मा, जननायक जनता पार्टी से कुलदीप मलिक, बहुजन समाज पार्टी से दिनेश कुमार, आम आदमी पार्टी से शिव कुमार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से जगबीर जुआं तथा निर्दलीय उम्मीदवारों में अरविंद, अरूण कुमार, निर्मल दहिया, मोनिका, राजबीर, राजवीर सिंह दहिया, सन्नी तथा हर्ष छिक्कारा का नामांकन शामिल है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बरोदा विधानसभा से भरे गए 11 नामांकनों में 07 नामांकनों को स्वीकार तथा 04 नामांकनों को रिजेक्ट किया गया है। रिजेक्ट किए गए नामांकनों में बीजेपी पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार नीतू, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार संजीत कुमारी, जननायक जनता पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार सरिता, आम आदमी पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार मोना सिवाच का नामांकन शामिल है। इसके अलावा स्वीकार किए गए 07 नामांकनों में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से इंदुराज सिंह नरवाल, बीजेपी पार्टी से प्रदीप सिंह सांगवान, बहुजन समाज पार्टी से धर्मवीर, आम आदमी पार्टी से संदीप मलिक, जननायक जनता पार्टी से दीपक तथा निर्दलीय उम्मीवारों में कपूर ङ्क्षसह व देवेन्द्र कुमार के नामांकन शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here