अग्रसेन कॉलेज में छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूकता की दिलाई शपथ

0
1

स्थानीय महाराजा अग्रसैन महिला महाविद्यालय में मंगलवार को जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया और मतदान के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव देवेन्द्र चहल ने मतदान के महत्व व कौन-कौन व्यक्ति अपने मत का प्रयोग कर सकता है इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया लोकतंत्र के पर्व में बढ़चढ़ कर भाग लें और 5 अक्टूबर, 2024 को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें तथा अपने आस-पास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें।

इस अवसर पर उपस्थित स्टाफ व छात्राओं को प्राथमिक सहायता प्रवक्ता विनय कुमार ने मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। छात्रा कुमारी किरण ने छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक किया व अपने विचार उनके साथ सांझा किए। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ माधवी शर्मा, रैडक्रास प्रभारी सोनिया गोयल, सहायक सचिव पवन कुमार, हैल्थ एजुकेटर दीपक कुमार, तरूण गर्ग सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here