आज दिल्ली सरकार ने लक्ष्मी नगर ईस्ट में सफाई कर्मचारियों के मकान तोड़े गए है– सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार

Date:

दिल्ली (Front News Today) आज लक्ष्मी नगर ईस्ट लक्ष्मी मार्केट जगतपुरी थाने के सामने जो बाल्मीकि सफाई कर्मचारियों के मकान तोड़े गए है सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार ऐशी भीषण महामारी के चलते समय लोगो को बेघर करने का काम किया है इशी आक्रोश मैं आज सांसद मनोज तिवारी वरिष्ठ समाजसेवी मोर सिंह पहलवान विधायक ओम प्रकाश शर्मा पार्षद यशपाल पहलवान ने पहुंच कर वहां की जनता को सांसद मनोज तिवारी द्वारा आश्वासन दिलाया गया कि जल्दी एल जी से मिलकर आपकी पूर्ण रूप से मदद कराई जाएगी साथी अभी के लिए शौचालय में पानी की व्यवस्था कराई जाएगी इस मौके पर मोर सिंह पहलवान जी ने वाल्मीकि समाज के विभिन्न संगठन यूनियन विभिन्न पार्टियों के पूर्व जनप्रतिनिधियों ने वहां पर एकत्रित होकर जो अपनी एकता का परिचय दिया जिनमे.

राज कुमार धिगान. सुनील राठी. नंदकिशोर धिलोर .दिलीप परचा. सचिन वाल्मीकि .नरेंद्र टाक. पवन पहलवान. राजेश खेड़ी. रामपाल टाक .मुकेश गहलोत. आरबी ऊंटवाल .राजवीर चंदेल. मोनी चंदेल विजयपाल बिडलन. पप्पू छपरौली .राजा चारण. सुदेश शुदे .यादराम .अनिल चौधरी . परविंदर काकड़ा. शेखर परचा.राजेश खेड़ी.सुल्तान बाल्मीकि. राजवीर चंदेल. संजय सभासद.बबिता चौहान आदि लोग मौजूद रहे उन सभी का धन्यवाद करा ओर दिल्ली सरकार पर आक्रोश जताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

डी ए वी एनटीपीसी का संदेश — “नशा मुक्त रहे भारत देश”

डी ए वी एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा 100 कुण्डीय हवन...