हरियाणा विधानसभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने में अधिकारियों की है महत्वपूर्ण भूमिका- कैप्टन मनोज कुमार

0
0

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम व वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया पूरा

हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने जिला सचिवालय के सभागार में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम की प्रथम रेंडमाइजेशन को किया व अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि चुनाव को पारदर्शिता से करवाया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम मशीन व वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया जिसमें विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार निर्धारित बूथों के अलावा 20 प्रतिशत रिजर्व ईवीएम मशीन व 30 प्रतिशत वीवीपैट का रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों की उपस्थिति में ही जिला के ईवीएम वेयर हाउस में स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा तथा जिला ईवीएम वेयर हाउस से आईटीआई के स्ट्रांग रूम में ईवीएम व वीवीपैट को शिफ्ट किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here