शिकायतों का समयबद्ध निपटान सुनिश्चित करें अधिकारीः ओमकांत ठाकुर

0
8

मंडी, 21 दिसम्बर। सुशासन सप्ताह के अवसर पर ‘‘प्रशासन गांव की ओर’’ कार्यक्रम के तहत आज सदर उपमंडल की ग्राम पंचायत शिवा, सयोग, पंडोह, जागर, घ्राण, नागधार, मझवाड़, भरौण तथा नसलोह के लोगों की समस्याओं को सुना।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक लाभ समय पर लोगों को प्राप्त हो, उन्हें मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार पर मिले, यही सुशासन की परिकल्पना है। प्रदेश सरकार के दिशानिर्देशों स्थानीय प्रशासन का प्रयास रहता है कि जिन समस्याओं का अविलम्ब समाधान किया जाए, इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह उनके विभाग से संबंधित विभिन्न शिकायतों व समस्याओं का समयबद्ध व त्वरित निपटान सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर लोगों द्वारा विभिन्न विभागों से कुल 12 शिकायतें प्रस्तुत की गई, जिनमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी प्रदान की गई।

एसडीएम ने बताया कि 22 दिसम्बर को ग्राम पंचायत कटौला, कमांद, नवलाय, सेगली, बागी तथा टिहरी के लिए पंचायत भवन कटौला तथा 23 दिसम्बर को नगर निगम क्षेत्र मंडी के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए एसडीएम कार्यालय सदर मंडी के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने संबंधित क्षेत्र के लोगों से इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी समस्या का समाधान करने का आह्वान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here