मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्यों को पूरा करवाने में अधिकारी तत्परता दिखाएं : जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï

0
1

-कहा, विकास कार्यों को किया जाए बिना विलंब के पूरा

-जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत चल रहे विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। अधिकारी अपने-अपने संबंधित विभागों द्वारा जिन विकास कार्यों पर अभी कार्य चल रहा है तथा जो कार्य पूरे किए जा चुके हैं, उनकी रिपोर्ट अपडेट करवाएं। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने यह निर्देश सोमवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय के साथ कार्य करें। किसी भी कार्य को सम्पन्न करवाने के लिए आपस में तालमेल का होना बहुत जरूरी है।

जिला उपायुक्त ने बैठक में राजस्व, खेल एवं युवा कार्यक्रम, शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, पंचायती राज, विकास एवं पंचायत विभाग, लोक निर्माण (भवन एवं मार्ग), नगर परिषद, वन विभाग, सिंचाई विभाग आदि द्वारा मुख्यमंत्री घोषणाओं के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की एक-एक करके समीक्षा की।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो कार्य 70-80 प्रतिशत से अधिक हो चुके हैं उन्हें जितना जल्दी हो सके पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए इन कार्यों को करने के लिए किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को सीएम घोषणाओं के विकास कार्यों को तत्परता के साथ अविलंब पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से सीएम घोषणाओं के तहत विकास कार्य को पूरा करने में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर उनके समाधान के बारे में मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर एसडीएम नरेंद्र कुमार, एसडीएम रणवीर सिंह, कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जितेंद्र कुमार, जिला राजस्व अधिकारी बलराज सिंह डांगी, जिला विकास एंव पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा, डीआईओ डी.पी. कुलश्रेष्ठï, उप सिविल सर्जन डा. रामेश्वरी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ओमप्रकाश समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here