
दोनो ट्यूबल का बटन दबाकर मुहूर्त किया।भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा ने कहा की भविष्य में बल्लबगढ़ में पीने के पानी की कोई समस्या नही रहेगी।पिछले दिनों से 36 गज पॉकेट में कुछ समस्या पीने के पानी की आ रही थी जिसे देखते हुए केबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने दो ट्यूबल लगाने के कार्य का शुभारंभ किया था।अब दोनो ट्यूबल से पानी चालू करा दिया गया है।
भाजपा नेता श्री शर्मा ने कहा की बल्लभगढ़ शहर में सीवरेज की सफाई की जा रही है सफाई के कार्य में प्रशासन लगा हुआ है लगातार बड़ी सीवर लाइन की सफाई की जा रही है जो जल्दी पूरी हो जाएगी और लोगों के आने वाले 25 सालों तक की समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने डिस्पोजल का भी निरीक्षण किया जिसमें लगातार मोटर चली हुई है और सीवर का पानी शहर में ना रुके इसके लिए प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी ली ।
प्रशासन द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि लोगों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
इस मौके पर सेक्टर 3 निवासी नवीन चेची ,पीएल शर्मा,पारस जैन, दिनेश मुदगिल और नवल सिंह भी मौजूद रहे।