मिलने के बहाने बुला मंगेतर ने ही महबूबा को मौत के घाट उतारा, 4 माह पूर्व हुई थी दोनों की सगाई, धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या, मंगेतर फरार।

0
213

Front News Today: होने वाली पत्नी को मिलने के बहाने बुलाकर मंगेतर द्वारा उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गयी। 4 माह पूर्व दोनों की विधि पूर्वक सगाई की गई थी। सगाई के बाद दोनों आपस में फोन पर भी किया करते थे। फोन करके अपनी होने वाली पत्नी से मिलने के लिए मंगेतर ने दबाव बनाया।

जनपद आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के पुरखी गांव निवासी विनोद कुमार के पुत्री की शादी अहरौला थाना क्षेत्र के भैंसापुर परौली गांव के रहने वाले आनन्द उर्फ गोलू के साथ तय हुई थी। 4 माह पूर्व दोनों की विधिपूर्वक सगाई हुई थी। सगाई के बाद दोनों आपस में फोन पर बातचीत करते। मंगेतर आनन्द उर्फ गोलू ने खुशबू से मिलने के लिए उस पर दबाव बनाया। होने वाला पति कहीं नाराज न हो जाय इसलिए उसकी बात को रखते हुए खुशबू अपनी भाभी के साथ उससे मिलने शाहपुर बाजार चली गई। जहां पर दोनों आपस में कुछ देर तक बात भी किये। इस दौरान आनन्द द्वारा खुशबू की भाभी से यह कहकर दूर जाने को कहा कि हम लोगों को कुछ आपसी बात करनी है। भाभी द्वारा कुछ दूर जाने के बाद ही आनन्द ने धारदार हथियार से खुशबू की गर्दन पर कई वार कर दिये। घायल खुशबू की चीख सुनकर उसकी भाभी ने शोर मचाते हुए लोगों से मदद मांगी। हमला करने के बाद आनन्द मौके से फरार हो गया। लोगों की मदद से घायल खुशबू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय खुशबू की रास्ते में ही मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।

पूजा ( मृतका की भाभी )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here