फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में क्राईम ब्रांच AVTS-1 की टीम ने कार्रवाही करते हुए 560 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 जनवरी को अपराध शाखा AVTS-1 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए उत्तम शर्मा (24) वासी सेक्टर-22 फरीदाबाद को 560 ग्राम गांजा सहित चाचा चौक संजय एंक्लेव के पास से काबू किया है। जिसके विरुद्ध थाना सारन में एन.डी.पी.एस. की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उत्तम शर्मा 560 ग्राम गांजा 6000/-रू में फरीदाबाद से खरीद कर लाया था। आरोपी 10वीं पास है व मजदुरी का काम करता है। आरोपी पर पूर्व में दो मामले NDPS के दर्ज है। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।



