Front News Today: देवरिया जनपद कंचनपुर से टेम्पू सवारी भर कर बघौच घाट जा रहा था जहा टेम्पू मे पांच लोग बैठे थे, अभी पथरदेवा के पास पहुंचा ही था कि बघौचघाट की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो ने सामने से टक्कर मार दिया, जिससे टेम्पू सवार सभी लोग घायल गए है। टेम्पू मे सवार एक युवक कि मौत व चार लोग घायल हो गये। मौत हुए युवक अभी अज्ञात है। पुलिस सभी घायलों को ईलाज हेतू जिला अस्पताल मे भर्ती कराया और शव को अन्तःपरिक्षण हेतू भेज दिया।
टेम्पू और बोलेरो की टक्कर में एक युवक की मौत व चार लोग घायल
Date:





