शाहपुर के रजनीश के लिए राहत की सांस लेकर आए केवल पठानिया’

0
3

’फेफड़ों की बीमारी का पता चलते ही घर पहुंचाया ऑक्सीजन कंसंट्रेटर’

शाहपुर, 26 दिसम्बर। शाहपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोहब के रजनीश शर्मा उर्फ रज्जु पिछले कई वर्षों से बीमार चल रहे हैं उन्हें फेफड़ों की बीमारी के कारण साँस लेने की समस्या है। रजनीश को हर समय कृत्रिम ऑक्सजीन की आवश्यकता रहती है और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं फिर भी जैसे-तैसे मरीज को कृत्रिम ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रहे हैं। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया को जैसे ही रजनीश की हालत का पता चला उन्होंने तत्काल प्रभाव से आक्सीजन कंसंट्रेटर’ उसके घर पहुंचाकर मिसाल कायम की।

बुधवार को शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया शाहपुर की बीएमओ डॉ कविता ठाकुर एवं डॉ कांत लगवाल , स्थानीय पंचायत प्रधान तिलक राज के साथ उनका हाल-चाल जानने उनके घर पहुँच हुए थे । रजनीश के घर आकर उन्हें जानकारी मिली कि रजनीश को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर नामक चिकित्सा उपकरण की जरूरत है तो उन्होंने तुरंत करवाई करते हुए बिना समय बर्बाद किए वीरवार को ही ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर का उनके घर पहुंचाया गया । दो दिन के भीतर ही यह सब कुछ हो गया । केवल पठानिया ने दो दिन में ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपकरण का प्रबंध कर उसे उनके घर पहुचाया और रजनीश शर्मा की मदद करने को आगे आये। वैसे तो पहले से ही ऑक्सीजन मशीन लगाई थी लेकिन छोटी थी और बिजली की वोल्टेज की समस्या के कारण उनको बहुत परेशानी होती थी, लेकिन विधायक ने इस समस्या को दूर करते हुए उन्हें 15 किलोलीटर का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ओर स्टेप्लाइजर उपलब्ध करवाया।

पंचायत प्रधान तिलक राज ने कहा कि केवल पठानिया विधायक ही नहीं अपितु एक समाजसेवी के रूप में जनता की सेवा में लगे हैं। केवल पठानिया एक भाई एवं बेटे के रूप में शाहपुर वासियों की सेवा में तत्पर रहते हैं । गाँव में उनके इस नेक एवं पुनीत कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है । रजनीश के परिवार ने उनका इस कार्य के लिए आभार जताया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here