फरीदाबाद पुलिस ने अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा के 85 संभावित ठिकानों पर की कांबिंग, 4 देसी कट्टा, 2 पिस्टल, 2 कारतूस, 970 ग्राम गांजा, 53 पव्वे शराब देसी बरामद
फरीदाबाद: ऑपरेशन ट्रैकडाउन की अपार सफलता के बाद पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देश पर हरियाणा पुलिस द्वारा थाना स्तर पर कार्रवाई के लिए 1 दिसंबर से ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन आरंभ किया है। इस ऑपरेशन के दौरान अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा, अवैध हथियार, हिंसक अपराधियों की संपत्ति कुर्की, अवैध निर्माण की तोड़फोड़, उनके पासपोर्ट रद्द करने, लुक आउट कॉर्नर नोटिस जारी करने व जरूरतमंद/विपत्ति ग्रस्त की सहायता से संबंधित कार्रवाइयां की जायेगी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने इस ऑपरेशन के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पिछले 2 दिन में अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा के 85 संभावित ठिकानों पर कांबिंग की गई। इस दौरान फरीदाबाद पुलिस ने 11 आरोपितों को गिरफ्तार कर 4 देसी कट्टा, 2 पिस्टल, 2 कारतूस, 970 ग्राम गांजा, 53 पव्वे शराब देसी बरामद किये हैं।
फरीदाबाद पुलिस की अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है। आमजन से अपील है कि अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा, अवैध हथियार के संबंध में सूचना नजदीकी थाना/चौकी, डायल 112 या फिर फरीदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 999915000 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
हरियाणा पुलिस सदैव सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए तत्पर है।



